20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाई के साथ मिलकर अपने ही बेटे का पिता ने किया अपहरण, रो-रोकर बेहाल मां, CCTV में कैद हुई घटिया हरकत

कैंप-1 एक निजी स्कूल में पढऩे वाले कक्षा दूसरे के आठ वर्षीय छात्र का अपहरण हो गया है।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Aug 25, 2018

patrika

भाई के साथ मिलकर अपने ही बेटे का पिता ने किया अपहरण, रो-रोकर बेहाल मां, CCTV में कैद हुई घटिया हरकत

भिलाई. कैंप-1 एक निजी स्कूल में पढऩे वाले कक्षा दूसरे के आठ वर्षीय छात्र का अपहरण हो गया है। एएसपी विजय पांडे के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में अपने पिता और चाचा के साथ जाते दिखाई दे रहा है। इस बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चला है। अपहरण का पता तब चला, जब उसकी मां उसे लेने स्कूल पहुंची।

हरकत में आई पुलिस
छुट्टी होने के बाद भी अपने बेटे को स्कूल में नहीं पाया। उसने शिक्षकों से इस बारे में जानकारी ली। शिक्षकों ने बताया कि वह घर चला गया है। उसकी मां घर लौटी और बेटे की खोजबीन में जुट गई, लेकिन वह नहीं मिला। उसने तुरंत पुलिस थाने में सूचना दी। बच्चे के अपहरण की खबर मिलते ही पुलिस भी हरकत में आ गई। पुलिस ने चौक-चौराहों पर नाकेबंदी कर दी।

बच्चे को लेकर शहर से हो गए फरार
वाहनों की जांच पड़ताल शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस बीच दोनों बच्चे को लेकर शहर से फरार हो चुके थे। इधर बच्चे की मां का रो-रो कर बुरा हाल है। छावनी पुलिस ने बताया कि कैंप-1 आदर्श नगर निवासी स्वाति गोवी अपने 8 वर्षीय बेटे रूबीन गोवी को सुबह ७ बजे उदय भास्कर पब्लिक स्कूल में छोड़कर गई थी।

पहचान वाला युवक ले गया
दोपहर करीब 12 बजे उसे लेने पहुंची। लेकिन वह नहीं मिला। बच्चे का पिता राजू गोवी कर्नाटक में रहता है। स्वाति मायके में रहकर अपने बच्चे को पढ़ा रही है। पुलिस ने एक दुकान के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो उसमें एक युवक बच्चे को लेकर जाते दिखाई दे रहा है। पुलिस को आशंका है कि उसे किसी पहचान वाला युवक ले गया है।

चौक पर जांच कर रही थी पुलिस
पुलिस चौक चौराहे पर तैनात थी। संदेहियों को रोक कर पूछताछ की जा रही थी। पावर हाउस, खुर्सीपार, भिलाई तीन सिरसा गेट, सुपेला, जेपी चौक सेक्टर ६, जामुल बोगदा पुलिया, गैरेज रोड, सेंट्रल एवेन्यू में पुलिस के जवान तैनात रहे।