18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhilai News: अब तक नहीं पकड़ाया तेंदुआ, सारी कोशिशें हुई नाकाम, नजर भी नहीं आ रहा

Bhilai News: भिलाई स्टील प्लांट में रात्रिकालीन गश्त करने के लिए लगा दिया गया है। मैत्रीबाग और वन विभाग की संयुक्त टीम ने तलाशी का बीड़ा उठा रखा है।

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Feb 03, 2025

Bhilai News: अब तक नहीं पकड़ाया तेंदुआ, सारी कोशिशें हुई नाकाम, नजर भी नहीं आ रहा

Bhilai News: भिलाई स्टील प्लांट परिसर के भीतर ही तेंदुआ मौजूद है। वहीं उसकी तलाश में की जा रही है, पर अब तक की सारी कोशिश कामयाब नहीं हुई है। वन विभाग धमधा की टीम को भिलाई स्टील प्लांट में रात्रिकालीन गश्त करने के लिए लगा दिया गया है। मैत्रीबाग और वन विभाग की संयुक्त टीम ने तलाशी का बीड़ा उठा रखा है। बीएसपी के अधिकारियों में इस बात को लेकर दहशत है कि तेंदुआ किसी कर्मचारी को नुकसान न पहुंचाए।

यह भी पढ़ें: Bhilai News: तेंदुआ तीसरे दिन भी पकड़ में नहीं आया, अब 700 सुरक्षा जवानों को किया अलर्ट

कर्मियों को अब नजर नहीं आ रहा तेंदुआ

भिलाई स्टील प्लांट के रेल मिल के पास तेंदुआ नजर आया। इसके पहले बार एण्ड रॉड मिल (बीआरएम) शिपिंग साइड में रात के वक्त तेंदुआ को देखा गया। दो जगह नजर आने के बाद संयंत्र कर्मियों को रात में 10 बजे दूसरे शिट से जाने और नाइट शिट में आने से डर लगने लगा।

वन विभाग व मैत्रीबाग ने संभाला मोर्चा

बीएसपी अधिकारियों ने इस विषय को लेकर जिला प्रशासन से चर्चा किया। तब वन विभाग और मैत्रीबाग के अधिकारियों ने मिलकर प्लांट के भीतर मोर्चा संभाला। दो से अधिक पिंजरा लगाया गया है और 5 ट्रैप कैमरे लगाए हैं। इसके बाद भी अब तक न तो विभाग के हाथ में तेंदुआ की तस्वीर मिली है और न केज में तेंदुआ पहुंचा है।