
एमपी के रोहित से मुकाबला कर स्पर्धा की शुरुआत करते एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव
भिलाई . एक दिवसीय पंजी कुश्ती का आयोजन भिलाई कुश्ती संघ द्वारा किया गया। इस स्पर्धा में 17 राज्य के खिलाड़ी शामिल हुए। सेक्टर-4 एसएनजी स्कूल में प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्यअतिथि एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव थे। उन्होंने एमपी के रोहित से मुकाबला कर स्पर्धा शुरू की।
Published on:
20 May 2023 12:01 am
