13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Weather News: तेज उमस से जनजीवन प्रभावित, 6 अगस्त के बाद दुर्ग में बारिश के आसार…

CG Weather News: भिलाई जिले में सोमवार की दोपहर में हल्की बौछारे पड़ने लगी। इससे उमीद जागी कि अब शायद मौसम एक बार फिर करवट लेगा और बारिश होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
तेज उमस से जनजीवन प्रभावित, 6 अगस्त के बाद दुर्ग(photo-patrika)

तेज उमस से जनजीवन प्रभावित, 6 अगस्त के बाद दुर्ग(photo-patrika)

CG Weather News: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में सोमवार की दोपहर में हल्की बौछारे पड़ने लगी। इससे उमीद जागी कि अब शायद मौसम एक बार फिर करवट लेगा और बारिश होगी। लेकिन पलभर में ही दोबारा तेज धूप निकल आई।

सोमवार को दुर्ग जिले का अधिकतम तापमान औसत से 3.3 डिग्री की बढ़ोतरी के बाद 33.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इस तरह दुर्ग रायपुर के बाद दूसरा प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा। रायपुर में दिन का पारा 34.25 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा रात का न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री मापा गया।

CG Weather News: दुर्ग जिले में 6 अगस्त के बाद बारिश होने के संकेत

सावन का महीना 9 अगस्त को समाप्त हो जाएगा। इस साल सावन के महीने में मानूसन रूठा रहा है। दुर्ग जिले में सावन के महीने में उमीद से कमतर बारिश हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि, दुर्ग जिले में 6 अगस्त के बाद से मौसम बदलेगा। प्रदेशभर में बारिश की गतिविधियां रतार पकड़ेगी। इससे पहले प्रदेश के एक-दो स्थानों पर तेज अंधड़ जैसी स्थिति भी बन सकती है।

मौसम तंत्र में बदलाव के पहले दुर्ग जिला तेज उमस से बेहाल हो गया है। घरों के भीतर कूलर और एसी दोबारा से चलाए जाने लगे हैं। उमस इतनी अधिक है कि, बेचैनी बढ़ने लगी है। इस समय तेज उमस, हल्की बूंदाबांदी और धूप की वजह से बच्चे, बड़े और बुजुर्ग सभी का हाल बेहाल है। मौसम की मार लोगों को अस्पतालों के चक्कर कटवा रही है। अस्पतालों की ओपीडी वायरल के मरीजों से भरी हुई है।