26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोने और हीरे की ज्वेलरी देख नौकरानी का बढ़ गया लालच, खुद तो गई ही पति को भी साथ ले गई जेल

Gold and diamond Jwelery: जिस घर में काम करती थी नौकरानी (Maid) वहां से 2-3 महीने से धीरे-धीरे चोरी कर रही थी रुपए, मकान मालिक और मालकिन भी आलमारी की चाबी कहीं भी रख हो जाते थे लापरवाह, 20 लाख के सोने व हीरे के जेवर पर पति के साथ मिलकर साफ किया हाथ

2 min read
Google source verification
Gold and diamond jwelery

Maid and his husband arrested

भिलाई. Gold and Diamond Jwelery: नौकर-नौकरानी के भरोसे कई लोग पूरा घर छोड़ देते हैं, वे परिवार के सदस्य की भांति उनपर विश्वास करने लगते हैं। कई बार उन्हें विश्वासघात का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला भिलाई शहर से सामने आया है। यहां एक संभ्रांत परिवार (High profile Family) के घर काम करने वाली नौकरानी पिछले 2-3 महीने से रुपए की चोरी कर रही थी। मालिक-मालकिन की आलमारी कहीं भी रख देने की लापरवाही ने नौकरानी (Maid) को लालची बना दिया। एक दिन नौकरानी ने आलमारी खोली, उसने वहां सोने व हीरे की ज्वेलरी देखी तो उसका लालच बढ़ गया। फिर पति के साथ मिलकर 20 लाख रुपए की ज्वेलरी पार कर दी। मकान मालिक को शक हुआ तो उसने थाने में सूचना दी। पुलिस ने नौकरानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया। पुलिस ने नौकरानी व उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


मामले का खुलासा करते हुए दुर्ग पुलिस ने बताया कि भिलाई शहर निवासी मोहम्मद उस्मान अली ने सुपेला निवासी अंजना पाईक व उसकी मां को घर का कामकाज व खाना बनाने के लिए अपने घर पर रखा था। पिछले कुछ दिन से उन्हें लग रहा था कि घर से रुपए गायब हो रहे हैं, इस पर उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। जब 20 लाख रुपए के सोने और हीरे के जेवर गायब हो गए तो 9 मार्च को उस्मान अली ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

उसने बताया कि नौकरानी पर उसे शक है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने नौकरानी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की तो वह टालमटोल करने लगी। पुलिस की कड़ाई के बाद उसने पति के साथ मिलकर सोने-हीरे की ज्वेलरी चोरी करने की बात स्वीकार की।

उसने बताया कि पिछले 2-3 महीने से वह आलमारी से थोड़े- थोड़े पैसे निकाल रही थी। चोरी के रुपए से उसने स्कूटी भी खरीदी है। इसके बाद पुलिस ने अंजना पाइक और उसके पति विजय साहनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें: एक परिवार गया था बेटी का इलाज कराने तो दूसरा शादी में, घर लौटे तो देखकर उड़ गए होश


ये गहनें बरामद
चोरी गए गहनों में सोने का कंगन 1 जोड़ी , सोने की चैन 1 नग , सोने की चैन 3 नग , सोने का टाप्स 1 जोड़ , बारीक डायमंड लगे सोने की टॉप्स 3 जोड़ी, सोने की अंगूठी 3 नग डायमंड लगा, सोने की इयर रिंग 2 जोड़ी, सोने का हार 1 नग , सोने का लॉकेट बच्चों का 5 नग कुल वजन 15-16 तोला है। गहनों की कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपियों से स्कूटी समेत 11 लाख के गहने बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: युवक एकाएक हो गया था रईस, दोस्तों के साथ हर दिन कर रहा था पार्टी, जब सामने आई सच्चाई तो पुलिस भी रह गई हैरान


लॉकर से लाकर आलमारी में रखी थी ज्वेलरी
पुलिस की पूछताछ में आरोपी नौकरानी ने बताया कि उसे पता था कि मालिक ने लॉकर से लाकर गहने आलमारी में रखे हैं। यह देख उसके मन में लालच (Greed) आ गया था। यह बात उसने अपने पति को बताने के बाद चोरी का प्लान बनाया था। उसे यह भी पता था कि आलमारी की चाबी यहां-वहां मालकिन रख देती है।

जब पति-पत्नी टहलने निकले तो नौकरानी ने पति को वहां बुलाया और आलमारी खोलकर गहने पार कर दिए। फिर वैसे ही आलमारी को बंद कर दिया था।