
sanju and manju
भिलाई . गुड इवनिंग लेडिज एंड जेंटलमैन। आज मेरे लिए बड़ी खुशी का दिन है, क्योंकि मेरी लाइफ का टिरेलर यानि लंबा टीजर रिलीज हो रहा है। हां...हां...हां...। कुछ ऐसे बोले अपकमिंग फिल्म संजय दत्त की बायोग्राफी 'संजूÓ में सुन चुके होंगे, लेकिन आपको मजा उस वक्त आएगा, हंसते - हंस्ते लोटपोट हो जाएंगे, जब आप यूट्यूब पर 'मंजूÓ का ट्रेलर देखेंगे। अब तक मंजू के ट्रेलर को ३ मिलियन लोग देख चुके हैं। यही नहीं इस तरह के स्पूफ वीडियोज से यू-ट्यूब भरा पड़ा है। संजू के पहले 'गंजूÓ भी लोगों को हंसाने में कामयाब रहा है। संजय दत्त की बायोग्राफी के टीचर के लॉन्च होने के साथ ही मंजू और गंजू भी धमाका करने ऑनलाइन आ गए।
दरअसल, मंजू में एक कामवाली बाई को दिखाया गया है, जो आलसी है, कामचोर है, लेकिन वो चोर नहीं है। जिस तरह संजू के टीजर में डॉयलॉग है वैसा ही मजेदार सीन्स मंजू पर भी फिल्माया गया है। यह कोई फिल्म नहीं, सिर्फ एक स्पूफ वीडियो है, जिसने इन दिनों में धूम मचाई हुई है। यू-ट्यूब के एक चैनल ने यह वीडियो बनाया है।
तीसरे बार में मैं छुट्टी एडिक्ट बन चुकी थी
मैंने पहली बार छुट्टी तब मारी जब मेरे बेटे का बुखार था। दूसरी बार क्योंकि मैडम का घर तीसरे माले पर था और लिफ्ट खराब थी। और तीसरी बार तक तो मैं छुट्टी एडिक्ट बन चुकी थी। जब आप मंजू का टीजर देख रहे हों तो पहले संजू का ट्रेलर जरूर देख लीजिएगा। क्योंकि यह जो डायलॉग आप ऊपर वह रहे हैं, वह संजू पर आधारित था जिसे कामवाली बाई मंजू में फिटकर बड़े ही मजेदार तरीके से पेश कर दिया गया।
मैडम, अच्छे दिन आ गए मैडम
संजू के टीजर में जेल में बंद रणबीर कपूर का वह सीन भले ही आपको इमोशनल कर दे, मंजू का यह सीन देख आप हंसी रोक नहीं पाएंगे। मैडम, अच्छे दिन आ गए मैडम...। का यह डायलॉग आपको लोटपोट कर देगा। यही नहीं संजू के जबरदस्त सॉन्ग बंदेया, कर हर मैदान तू फतेह...। को भी अजीब तरह से रीसीन किया गया है। इस गाने के बोल कामवाली बाई मंजू के लिए है, लेकिन सुन कर आपकी भी हंसी निकलना तय है।
यू-ट्यूब पर लगातार बन रहे ऐसे वीडियोज
सोशल प्लेटफार्म यूट्यूब पर इन दिनों इस तरह के वीडियो दिल खोलकर अपलोड किए जा रहे हैं। यह तो वे चैनल ही जाने की आखिर इनकी जरूरत क्या है। क्या यह अपकमिंग फिल्म का मजाक है या फिर कुछ और लेकिन इस सबके बीच यूट्यूब लवर्स को खूब मजा आ रहा है। वे इसे लाइक और शेयर करने में कमी नहीं कर रहे हैं। वैसे भी जनता को एंजॉयमेंट चाहिए। ऐसे में कंटेंट के हिसाब से मंजू और फिर गंजू हिट हैं।
Published on:
18 Jun 2018 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
