25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए साल में शुरू हो जाएगा सौ बिस्तर मातृ-शिशु अस्पताल, साबित होगा नवजातों के लिए वरदान

मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास ही बच्चों और महिलाओं के लिए मातृ-शिशु अस्पताल जल्द ही शुरू हो जाएगा।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Dec 26, 2017

patrika

राजनांदगांव. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास ही बच्चों और महिलाओं के लिए मातृ-शिशु अस्पताल जल्द ही शुरू हो जाएगा। इलेक्ट्रिकल सेफ्टी विभाग की टीम ने यहां का दौरा कर लिया है और उसने कुछ जरूरी परिवर्तन करने लिखा है। उनके सुझाव पर सीएसपीडीसीएल की टीम इस पर काम कर रही है।

इस काम के पूरा हो जाने के बाद जनवरी के पहले सप्ताह में अस्पताल के शुरू हो जाने की संभावना है। राजनांदगांव में १२ करोड़ रूपए की लागत से सौ बिस्तरों वाला मदर एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल बनकर तैयार है। इस अस्पताल में जरूरी संसाधन जुटाने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य योजना (एनआरएचएम) से राशि मिलने के बाद बिस्तर और अन्य सामग्रियां भी यहां आ गई हंै।

इस अस्पताल के प्रारंभ हो जाने से चिकित्सा क्षेत्र में सुविधाओं का विस्तार होगा। हॉस्पिटल कंसल्टेंट, डॉ. अविन चौधरी ने बताया कि इलेक्ट्रिकल सेफ्टी विभाग की टीम ने दौरा कर लिया है। उसके सुझावों पर काम चल रहा है। जल्द ही अस्पताल शुरू कर दिया जाएगा।

नया रायपुर में स्थित इलेक्ट्रिकल सेफ्टी विभाग की टीम ने इस अस्पताल का दौरा कर लिया है। दौरे के बाद टीम ने अस्पताल में कुछ जरूरी बदलाव करने के सुझाव दिए हैं। पता चला है कि बिजली विभाग की टीम इन सुझावों पर काम कर रही है। इस काम के पूरा हो जाने के बाद टीम को फिर से खबर की जाएगी और टीम इससे संतुष्ट होने के बाद सुरक्षा संंबंधी प्रमाण पत्र देगी। इसके साथ ही अस्पताल शुरू करने का रास्ता साफ हो जाएगा।

सभी तरह के संसाधनों के साथ सौ बिस्तर का मातृ-शिशु अस्पताल तो शुरू हो जाएगा लेकिन लेकिन इसके लिए टेक्निशियनों और अन्य स्टॉफ की भर्ती नहीं की गई है। भर्ती के लिए प्रस्ताव तैयार कर उच्च स्तर पर भेजा गया है लेकिन स्वीकृति नहीं आई है। ऐसे में मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जिला अस्पताल) के स्टाफ से ही यहां का काम चलाया जाएगा। मातृ-शिशु अस्पताल में प्रसव वार्ड, एसएनसीयू, एनआरसी, महिला सर्जिकल, महिला मेडिकल और चाइल्ड वार्ड, चाइल्ड आईसीयू,आईसीसीयू को शिफ्ट किया जाएगा।