20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Fraud News: मेडिकल स्टोर संचालक से 3 लाख की ठगी, ब्यूटी प्रोडक्ट का दिया झांसा

CG Fraoud News: महिला ने अपना नाम देवी प्रिया बताई। उसने केडीसी ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी में पैसा इनवेस्ट करने की बात की। उसने रकम इनवेस्ट करने पर अच्छा रिटर्न देने का झांसा दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Nov 21, 2024

Cg fraud news

Cg fraud news

CG FraudNews: मीनाक्षी नगर निवासी मेडिकल स्टोर संचालक दुर्गेश कुमार मिश्रा से ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी में अच्छा रिटर्न का झांसा देकर इनवेस्ट कराया और ठग ने 3 लाख रुपए की चपत लगा दिया। रेंज साइबर थाना की पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: Patrika Abhiyaan: साइबर ठगी की होल्ड राशि पीड़ितों को दिलाएं, सोशल मीडिया की निगरानी बढ़ाएं, आईजी ने ली बैठक

भिलाई नगर रेंज साइबर थाना पुलिस ने बताया कि मेडिकल स्टेर संचालक दुर्गेश ने 15 से 30 अगस्त के बीच वाट्सऐप पर एक अनजान महिला ने कॉल किया। महिला ने अपना नाम देवी प्रिया बताई। उसने केडीसी ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी में पैसा इनवेस्ट करने की बात की। उसने रकम इनवेस्ट करने पर अच्छा रिटर्न देने का झांसा दिया।

उसके झांसे में आकर दुर्गेश ने अलग-अलग बैंक खातों से 47 बार में यूपीआई ट्रांजेक्शन कर 2 लाख 92 हजार 213 रुपए इनवेस्ट कर दिया। परिणाम यह मिला कि 30 अगस्त से कंपनी का ऐप खुलना बंद हो गया। वाट्सऐप नंबर जिसके माध्यम से चैट हुआ, वह भी बंद हो गया। तब जाकर अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया। पहले 1930 पर कॉल कर ऑन लाइन शिकायत की। इसके बाद मामले में ठगी का प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।