10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Rape Case: शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, पांच सालसे था फरार, अब पकड़ाया आरोपी

CG Rape Case: एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर फिर से उसकी फाइल को ओपन किया गया। पता चला कि वह जामुल में आकर रह रहा है। पांच साल के बाद वह पकड़ाया।

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Jul 05, 2025

CG Rape Case: शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, पांच सालसे था फरार, अब पकड़ाया आरोपी

CG Rape Case: थाना जामुल अंतर्गत नाबालिग का अपहरण और उसके साथ दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी मो. साहिल को पांच साल बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366, 376, 4 पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

जामुल टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि 30 अक्टूबर 2021 को 14 साल की बालिका के अपरहण की रिपोर्ट उनके परिजनों ने दर्ज कराई थी। वर्ष 2021 में उसे दस्तयाब कर लिया गया था लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गया। उसकी खोजबीन की गई, लेकिन वह नहीं मिला।

एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर फिर से उसकी फाइल को ओपन किया गया। पता चला कि वह जामुल में आकर रह रहा है। पांच साल के बाद वह पकड़ाया।

साहिल के झांसे में आई नाबालिग

पुलिस की पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि मोहमद साहिल उसे तरह तरह के लुभावने सपने दिखाए। इसके बाद उससे शादी का प्रलोभन दिया। उसके झांसे में आकर निकली। साहिल उसे लेकर दिल्ली गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया है। आरोपी मोहमद साहिल मुलत: बिहार भवानीपुर वार्ड-4 का निवासी है। दिल्ली में काम करता था।