NEET UG Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शनिवार को नीट यूजी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। इस परीक्षा में भिलाई के दर्शित जैन ने 618 अंकों के साथ ऑल इंडिया रैंक 524 हासिल किया है। इस तरह दर्शित नीट के स्टेट टॉपर बन गए हैं। दर्शित सीबीएसई के नतीजों में भी टॉपर रहे थे।
606 अंकों और 1009 रैंक के साथ भिलाई के कुशाल धमेजा सेकंड टॉपर बन गए हैं। तीसरे स्थान पर शिमौन बगारिया है, जिनको नीट में 602 अंक और 1239 ऑल इंडिया रैंकिंग मिली है। नीट की इस रैंकिंग के आधार पर दर्शित का शासकीय मेडिकल कॉलेज और एस में एडमिशन का रास्ता खुल गया है। बाकी छात्रों को भी प्रदेश के कॉलेजों में एडमिशन मिल सकेंगे।
छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की करीब दो हजार सीटें हैं। अबकी बार नीट का प्रश्नपत्र काफी कठिन रहा। पिछले साल जहां भिलाई के विद्यार्थियों ने 700+ अंक हासिल किए थे, वहीं इस साल कठिन प्रश्नपत्र की वजह से अंकों का पैमाना 650 के भीतर सिमट गया। इस साल प्रदेश में मेडिकल के दाखिलों में राज्य के विद्यार्थियों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया है।
मेरे दादाजी डॉ. मूलचंद जैन हमारे परिवार के फस्र्ट जनरेशन डॉक्टर हैं। इनके बाद मेरे पिता डॉ. प्रवीण कुमार जैन और माता डॉ. शिल्पा जैन ने भी मेडिकल की पढ़ाई की। इस तरह उनके बाद अब मैं अपने परिवार का थर्ड जनरेशन डॉक्टर बनूंगा। देश सेवा के लिए मेडिकल की फील्ड एक बेहतर जरिया है। इसलिए कक्षा 12वीं में गणित के बजाए बायोलॉजी चुना। नीट की तैयारी कक्षा 10वीं के बाद से ही शुरू कर दी थी।
पूरा परिवार डॉक्टर्स हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी मुझपर इसी पेशे में आने का दबाव नहीं बनाया, बल्कि पेशे के लिए उनका समर्पण देखकर मैंने भी इसी फील्ड में बढऩे का निर्णय लिया। अभी एमबीबीएस से शुरू हो रही है, लेकिन इसमें आगे कई परीक्षाएं बाकी है। काबिल सर्जन बनने की इच्छा है।
नीट यूजी की परीक्षा में भिलाई-दुर्ग के 3,385 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इस साल ट्विनसिटी से 23 से अधिक ऐसे विद्यार्थी हैं, जिन्होंने 720 अंकों की परीक्षा में 600 से अधिक अंक हासिल कर अपने लिए किसी न किसी मेडिकल कॉलेज का द्वार खोल लिया है। जल्द ही इसके लिए काउंसलिंग शुरू होगी, जिससे इनके नए सफर का आगाज हो जाएगा।
प्रदेश में सीटें
रायपुर - 230
बिलासपुर - 230
दुर्ग - 200
अंबिकापुर - 175
कोरबा - 125
राजनांदगांव - 125
जगदलपुर - 125
रायगढ़ - 110
बालाजी - 150
रिस - 150
शंकराचार्य - 150
भीष्मदेव यादव512
विजय चंद्राकर 533
राशि चंतारे 508
विभा देवांगन 480
Updated on:
15 Jun 2025 12:07 pm
Published on:
15 Jun 2025 12:06 pm