20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भुवनेश्वर में क्यूसीएफआई बीएसपी के सहयोग से शुरू हुअ नया सब-चैप्टर

भिलाई के सहयोग से भुवनेश्वर में सब चैप्टर शुरू किया गया। शशि शेखर मोहंती ने मुख्य अतिथि के रूप में भुवनेश्वर चैप्टर का उद्घाटन किया।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Jul 12, 2018

BHILAI

BHILAI

भिलाई. क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इण्डिया (क्यूसीएफआई) क्वालिटी संवर्धन के लिए समर्पित राष्ट्रीय संस्था है। जिसने देशभर में फैले अपने चैप्टरों के माध्यम से औद्योगिक संस्थानों व शैक्षणिक व अन्य संस्थानों में क्वालिटी सिस्टम क्रियान्वित करने में अहम भूमिका निभाई है। भिलाई चैप्टर के सहयोग से क्यूसीएफआई का भुवनेश्वर सब-चैप्टर शुरू किए।

सब चैप्टर में अलग-अलग उद्योगों से आए विशेषज्ञ किस तरह से प्लांट या संस्थान में दिक्कत आने पर निराकरण किया था, उसकी जानकारी दूसरे को देते हैं। इससे दूसरे कंपनी में उस तरह की दिक्कत आने पर उससे निपटने का रास्ता मिल जाता है। असल में यह पद्धती जापान की है।

निलांचल के वाइस चेयरमैन ने किया उद्घाटन

निलांचल इस्पात निगम लिमिटेड के वाइस चेयरमैन-सह-प्रबंध निदेशक व सेल के पूर्व निदेशक (तकनीकी) शशि शेखर मोहंती ने मुख्य अतिथि के रूप में भुवनेश्वर चैप्टर का उद्घाटन किया। इस मौके पर क्यूसीएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसजे कालोखे मौजूद थे। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि क्यूसीएफआई भुवनेश्वर चैप्टर, ओडिसा में तय ही वर्तमान संगठनों के बेहतरी की दिशा में कार्य करेगी। क्वालिटी कंसेप्ट्स को लागू करवाने में सहायक सिद्ध होगी। यहां भिलाई और भुवनेश्वर चैप्टर मिलकर काम करेंगे।

गवर्निंग काउंसिल की घोषणा
उन्होंने सब-चैप्टर का उद्घाटन करने के साथ ही चैप्टर के गवर्निंग काउंसिल की घोषणा की। गवर्निंग काउंसिल में उड़ीसा माइनिंग कारपोरेशन के डायरेक्टर (एचआर) डॉक्टर शांतनु रथ, जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड के वाइस प्रेसीडेंट कल्याण भट्टाचार्या, एनके नायक, पारादीप फॉस्फेट लिमिटेड के महाप्रबंधक जगन्नाथ खुंटिया, टाटा स्टील के मानस बैनर्जी, वीसा स्टील से विनीत कुमार, ओएमसी से जय प्रकाश पटनायक, कासा कंसलटेंसी से अरूंधती बिस्वाल, नाल्को से राम शंकर दास, एनआईएनएल से अशोक कुमार राउत हैं।

देश के 33 वें चैप्टर्स
इस भुवनेश्वर सब-चैप्टर के साथ ही क्यूसीएफआई के देश भर में 33 चैप्टर्स हो गए। इस सब-चैप्टर की विशेषता यह रही कि इसके शुरू में ही 100 से अधिक आजीवन सदस्य और 21 संस्थागत सदस्य जुड़ चुके हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है। इस भुवनेश्वर चैप्टर के निर्माण में भिलाई चैप्टर के सचिव जीपी सिंह, पीआरओ सत्यवान नायक, कासा कंसल्टेंसी ने अहम भूमिका निभाई।