scriptNew Year will be welcomed with foreign birds | विदेशी पक्षियों के साथ नए साल का होगा स्वागत, हिमालय पार से भारत पहुंचे खूबसूरत मेहमान | Patrika News

विदेशी पक्षियों के साथ नए साल का होगा स्वागत, हिमालय पार से भारत पहुंचे खूबसूरत मेहमान

locationभिलाईPublished: Nov 21, 2023 07:54:45 am

Submitted by:

Kanakdurga jha

CG Wild Life : पाटन के सुरक्षित वातावरण और वेटलैंड में भोजन की प्रचूरता प्रवासी पक्षियों को खूब भाता है।

हिमालय पार से भारत पहुंचे खूबसूरत मेहमान
हिमालय पार से भारत पहुंचे खूबसूरत मेहमान
दुर्ग। CG Wild Life : पाटन के सुरक्षित वातावरण और वेटलैंड में भोजन की प्रचूरता प्रवासी पक्षियों को खूब भाता है। लिहाजा ठंड शुरू होते ही इन प्रवासी पक्षियों का यहां पहुंचना शुरु हो गया है। बर्ड वाचर और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर राजू वर्मा ने बताया कि हिमालय पार से बार हेडेड गूस के साथ नार्दन पेंटेल, गढ़वाल, गारगने, कामन रिल, सुर्खाब, टफ्टेड डक, सायबेरियन स्टोन चेट सहित अन्य प्रजाति की प्रवासी पक्षियों का झुंड यहां पहुंच चुका है। बता दें कि पैसिफिक गोल्डन प्लोअर, लेडर सैंड प्लोअर, बुड सैंड पाइपर, रफ करीब 35 प्रजातियों के प्रवासी पक्षियों का जमावड़ा यहां होता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.