
सीएम और तीन मंत्रियों के क्षेत्र में रिकॉर्ड जीत के बाद किसी को भी नहीं मिली मोदी केबिनेट में जगह
दुर्ग@Patrika. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और तीन दिग्गज मंत्रियों के इलाके में रिकॉर्ड जीत के बाद जिले की मोदी केबिनेट में दुर्ग जिले की जगह पक्की मानी जा रही थी। प्रदेश में सर्वाधिक मतों से जीत दर्ज करने वाले दुर्ग के नवनिर्वाचित सांसद विजय बघेल व राज्यसभा सांसद और भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय में से किसी एक को मोदी केबिनेट में जगह मिलने की उम्मीद की जा रही थी। गुरूवार की देर शाम मंत्रियों के नाम की घोषणा के साथ ही यह उम्मीद टूट गई। दोनों के साथ किसी अन्य नेता को मोदी केबिनेट में जगह नहीं मिली। भाजपा के शासन काल में किसी को मंत्री बनने का मौका अब तक नहीं मिला है। इसके पहले स्व. ताराचंद साहू पांच बार सांसद रहे पर वे भी मंत्रीमंडल में जगह नहीं बना सके थे। इसके विपरीत कांग्रेस के शासनकाल में जिले को दो नेताओं स्व. चंदूलाल चंद्राकर व मोतीलाल वोरा केंद्र में मंत्री रह चुके हैं।
विजय के बहाने सीएम को उनके ही घर में घेरने की रणनीति
विधानसभा में करारी शिकस्त के बाद सीएम भूपेश बघेल को उनके ही घर में घेरने की रणनीति की तहत लोकसभा चुनाव में विजय बघेल को टिकट दी गई। चुनाव में वे न सिर्फ सफल रहे बल्कि रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की। सीएम व तीन दिग्गज मंत्री लोकसभा क्षेत्र के 9 में से एक भी विधानसभा नहीं बचा पाए। माना जा रहा है कि विजय बघेल ही सीएम भूपेश बघेल को उनके घर में चुनौती दे सकते हैं। ऐसे में उन्हें सीएम के खिलाफ अगले विधानसभा में उतारा जा सकता है। मंत्री मंडल में जगह मिलती तो वे और मजबूत होते।
सरोज का लंबा राजनीतिक अनुभव व केंद्र में दखल
सांसद सरोज पांडेय के पास लंबा राजनीतिक अनुभव है। वर्ष 2009 में सांसद चुने जाने के बाद से वे लगातार दिल्ली में सक्रिय हैं। इसके अलावा वे संगठन में राष्ट्रीय महासचिव की अहम जिम्मेदारी संभाल रही है।सरोज की पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं से नजदीकी रही है। पिछले लोकसभा चुनाव में दुर्ग से पराजय के बाद भी सरोज पांडेय का नाम मंत्री के लिए चला था। इस लिहाज से इस बार भी उनकी दावेदारी को पुख्ता माना जा रहा था।
समर्थकों का दिल्ली में डेरा जगह नहीं मिलने से निराशा
दुर्ग लोकसभा में जीत का रिकॉर्ड बनाने के साथ प्रदेश में सबसे बड़ी जीत से उत्साहित नवनिर्वाचित सांसद विजय बघेल के दर्जनभर से ज्यादा समर्थक मंत्रिमंडल में जगह की उम्मीद में पिछले कई दिनों से दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं। बताया जा रहा है कि विजय बघेल के समर्थक इस बीच तमाम बड़े नेताओं से मिलकर इच्छा भी व्यक्त कर चुके थे। दूसरी ओर सांसद सरोज पांडेय चुनाव अभियान से लेकर अब तक दिल्ली में मौजूद हैं। चुनाव के साथ ही उनके मंत्रिमंडल में शामिल होने की खबरें सोशल मीडिया में खूब चली थी। जिले को मंत्रीमंडल में जगह नहीं मिलने के बारे में जिला भाजपा महामंत्री देवेंद्र चंदेल का कहना है कि यह सही है कार्यकर्ता बहुत उम्मीद लगाए हुए थे कि दोनों नेताओं में से किसी एक को मंत्रीमंडल में जगह मिलेगी पर ऐसा नहीं हुआ। कार्यकर्ताओं में थोड़ी मायूसी स्वाभाविक हैं पर भाजपा के कार्यकर्ता पार्टी के निर्णय को सहर्ष स्वीकार करते हैं। वैसे भी किसे मंत्री बनाना है यह प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है।
Published on:
30 May 2019 11:34 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
