
Bhilai News: छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्स में पढ़ रहे विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम अब बिना एबीसी आईडी के नहीं दिखाई देंगे।
सीएसवीटीयू ने हाल में बीटेक और डिप्लोमा पाठ्यक्रम के परीक्षा परिणाम जारी किए हैं, जिसमें कहा गया है कि जिन विद्यार्थियों के पास एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट यानी एबीसी की आईडी नहीं होगी, उनको परीक्षा परिणाम जानने के लिए सबसे पहले एबीसी आईडी बनानी होगी। सीएसवीटीयू ने पूर्व में विद्यार्थियों के लिए कुछ दिनों तक एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट में अकाउंट बनाने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया था। छात्रों को परीक्षा परिणाम के पहले आईडी बनाने कहा गया था, लेकिन बहुतायत में विद्यार्थियों ने आईडी जनरेट नहीं की, जिससे उनके परिणाम उनकी आईडी में नहीं डाले जा सके।
एकेडमिक बैंक में विद्यार्थी का अकाउंट खोला जाएगा। इसके बाद उसे एक स्पेशल स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का पालन करना होगा। विद्यार्थियों के एकेडमिक अकाउंट में उच्च शिक्षा संस्थान उनके किए जा रहे पाठ्यक्रमों के लिए क्रेडिट दिया जाएगा। क्रेडिट की अधिकतम शेल्फ लाइफ 7 साल होगी। इसके बाद इसका फायदा नहीं मिलेगा।
यह एक वर्चुअल स्टोर-हाउस है, जो हर स्टूडेंट के डेटा का रिकॉर्ड रखेगा। इसके लिए कॉलेज और यूनिवर्सिटीज को एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट स्कीम में अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद वहां पढ़ने वाले हर स्टूडेंट का डेटा स्टोर होना शुरू हो जाएगा। यदि कोई स्टूडेंट बीच में ही पढ़ाई छोड़ देता है तो उसे टाइम पीरियड के हिसाब से सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री दी जाएगी। फर्स्ट ईयर पास करने पर सर्टिफिकेट, सेकेंड ईयर पास करने पर डिप्लोमा और तीन साल या कोर्स पूर करने पर डिग्री की व्यवस्था भी होगी। यह कमर्शियल बैंक की तरह काम करेगा। स्टूडेंट इसके कस्टमर होंगे।
CSVTU के प्रभारी कुलसचिव अंकित अरोरा ने कहा की बिना एबीसी आईडी बनाए विद्यार्थियाें को उनके परीक्षा परिणाम नहीं दिखाई देंगे। इस समस्या से बचने तुरंत आईडी जनरेट करें।
Updated on:
30 Mar 2024 04:49 pm
Published on:
30 Mar 2024 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
