26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब दुनिया देखेगी छत्तीसगढ़ की खूबसूरती

bhilai patrika news अब छत्तीसगढ़ की खूबसूरती पूरी दुनिया देखेगी। यह संभव होगा वल्र्ड ब्यूटी कांटेस्ट के माध्यम से। दुर्ग की जूही व्यास अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में मिसेज ग्लोब वल्र्ड ब्यूटी कांटेस्ट में शामिल होंगी। वे प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

2 min read
Google source verification
अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में 18 जून से शुरू होगा कांटेस्ट, दुर्ग की जूही करेगी भारत का प्रतिनिधित्व

जूही व्यास

दुर्ग . अब छत्तीसगढ़ की खूबसूरती पूरी दुनिया देखेगी। यह संभव होगा वल्र्ड ब्यूटी कांटेस्ट के माध्यम से। दुर्ग की जूही व्यास अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में मिसेज ग्लोब वल्र्ड ब्यूटी कांटेस्ट में शामिल होंगी। वे प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। जुही को यह मौका मिसेज इंडिया-2022 का रनरअप और मिसेज इंडिया ग्लोब-2023 में सफलता के कारण मिला है। जुही में वल्र्ड ब्यूटी कांटेस्ट में भी जीत की उम्मीद जताई है।

कांटेस्ट का प्रारंभिक चरण 18 जून से
जुही ने मंगलवार को यहां अपने अनुभव शेयर किए। इस दौरान उन्होंने बताया कि यह विश्व स्तरीय ब्यूटी कांटेस्ट पिछले 26 वर्षों से आयोजन हो रहा है, लेकिन कोई भी भारतीय अब तक इस कांटेस्ट में शामिल नहीं हो पाया था। जूही व्यास पहली भारतीय महिला है, जो इस कांटेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। उन्होंने बताया कि मिसेज ग्लोब कांटेस्ट में विश्व के 80 देशों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि इस कांटेस्ट में उन्हें कई चुनौतियों से गुजरना पड़ेगा। कांटेस्ट का प्रारंभिक चरण 18 जून से शुरू होगा। 24 जून को फैसला होगा।

छोटे शहरों में भी भरपूर टैलेंट
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि छोटे शहर के प्रतिभागियों का ब्यूटी कांटेस्ट में जाना किसी बड़ी मुश्किल से कम नहीं होता है। देश-विदेश के लोग छत्तीसगढ़ का नाम सुनते हैं, तो उनके जेहन में बस्तर का नाम आता है, तब उन्हें बताना पडता है कि हम उस छत्तीसगढ़ राज्य के भिलाई शहर के है, जहां से देश व विदेश में लोहा की सप्लाई होती हैं। दुर्ग-भिलाई के लोगो में टेलेंट की कमी नहीं है। बस उनके प्रतिभाओं को निखारने की आवश्यकता है।

मुश्किलों के सामना से मिलती है सफलता
जूही व्यास ने कहा कि एक शादीशुदा महिला को घर, परिवार व बाहर के कार्यों में समन्वय बनाने में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। 30 प्रतिशत महिलाएं तो शादी के बाद ही अपना जॉब छोड़ देती हंै, लेकिन मेरे परिवार ने मुझे हर परिस्थिति में सपोर्ट किया है। एक सवाल के जवाब में जूही व्यास ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मिस, मिसेज व मिस्टर कांटेस्ट का आयोजन आयोजकों के लिए पैसे कमाने का जरिया बन गया है। ऐसे आयोजन होते हैं, लेकिन प्रतिभागी को सही प्लेटफॉर्म नहीं मिलने से वे आगे नहीं बढ़ पाते हंै। इसलिए ऐसेे आयोजनों से प्रतिभागियों को जागरूक रहने की आवश्यकता है।