19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंच और लंच की व्यवस्था बहुत कर लिए, अब राजनीति में सक्रिय होगा यह समाज

भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दलों से 15 प्रतिशत टिकट अग्रवालों को देने की मांग की गई। अधिवेशन में अग्र बंधुओं से कहा गया कि वे राजनीति में सक्रिय हों।

2 min read
Google source verification
Bhilai patrika

मंच और लंच की व्यवस्था बहुत कर लिए, अब राजनीति में सक्रिय होगा यह समाज

भिलाई/दुर्ग. गायत्री पैलेस चिखली में हुए छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के 13 वें अधिवेशन में समाज के 36 प्रतिभावानों को अग्र अलंकरण से सम्मानित किया गया। अधिवेशन में आर्थिक रूप से कमजोर समाज के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता देने का फैसला लिया गया। साथ ही भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दलों से 15 प्रतिशत टिकट अग्रवालों को देने की मांग की गई। अधिवेशन में अग्र बंधुओं से कहा गया कि वे राजनीति में सक्रिय हों।

50 साल पहले लोकसभा में 60 से 70 सांसद अग्रवाल समाज के होते रहे

अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन नई दिल्ली के चेयरमैन प्रदीप मित्तल ने राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे अग्रवालों को 15 प्रतिशत टिकट दें। उन्होंने बताया कि आज से 50 साल पहले लोकसभा में 60 से 70 सांसद अग्रवाल समाज के होते रहे हैं, लेकिन आज स्थिति एकदम बदल चुकी है। आज टिकट देने का तरीका भी बदल गया है। ईमानदार लोगों को टिकट नहीं दिया जाता है। उन्होंने कहा कि अग्रवाल देश में अस्पताल, धर्मशाला, शिक्षण संस्थान, समाजसेवा, आपदा स्थिति में आर्थिक मदद करने जैसे कार्यों में लगे रहे, जिसकी वजह से उनकी सक्रियता राजनीति में धीरे-धीरे कम होती गई।

समाज को सभी ने दुधारू गाय समझा

अग्रवाल समाज अब तक मंच और लंच की व्यवस्था ही करते आया है। अग्रवाल समाज को सभी ने दुधारू गाय समझा, लेकिन अब अवसर आ गया है कि अग्रवाल समाज राजनीति में सक्रिय हों। राष्ट्रीय पदाधिकारी सियाराम अग्रवाल और रामदास अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन, महापौर देवेंद्र यादव, कमिश्नर अशोक अग्रवाल, जस्टिस आरके अग्रवाल, केके अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन उद्यमी नेतराम अग्रवाल ने किया।

अचिति ने सोलर ट्रेन, नवल ने भ्रष्टाचार रोकने की तकनीक खोजी
बिलासपुर के 12 साल के अचिति मोदी ने सोलर ट्रेन का मॉडल तैयार किया तथा पत्थलगांव के नवल अग्रवाल ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है जिसके इस्तेमाल से भ्रष्टाचार को लगभग समाप्त किया जा सकेगा। इन दोनों को अग्र उदय से अलंकृत किया गया।

ये हुए अग्र अलंकरण से सम्मानित
क्षेत्र वर्ष 16-18 वर्ष 17-18
1.अग्रश्रेष्ठ शुभम अग्रवाल नंद किशोर अग्रवाल
2.अग्र ज्योति वंदना अग्रवाल तृप्ति अग्रवाल
3.अग्र गौरव अभिषेक अग्रवाल वैभव अग्रवाल
4.अग्रदीप श्वेता अग्रवाल चारु पोद्दार
5.अग्र धन्वन्तरी डॉ नित्य प्रसाद विवेक गोयल
6.अग्र विराशद वैदेही मित्तल अद्वैत बुधिया
7.अग्र उदय अचिति मोदी नवल अग्रवाल
8.अग्र शिरोमणि सियाराम अग्रवाल सीताराम अग्रवाल
9.अग्र श्री चानना गुप्ता पूजा अग्रवाल
10. अग्रभूषण विजय अग्रवाल नारायणी सेवा समिति
11.अग्रविभूति विनोद अग्रवाल वि_ल अग्रवाल
12.अग्रवीर अंशु अग्रवाल
13.अग्र उद्यमी लखन लाल
14. अग्र प्रखर आदित्य सिंघानिया सौरभ अग्रवाल
15. अग्रपुंज नैना अग्रवाल वर्षा जैन
16. अग्र मित्र कमल अग्रवाल दिव्या अग्रवाल
17. अग्रदानी छोटे अग्रवाल
18. अग्र रत्न संगीता अग्रवाल संजय अग्रवाल