20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम का कहर, आधा दर्जन महिलाओं पर गिरी आकाशीय बिजली, एक की मौत

CG Weather Update : एक महिला की मौत हो गई। अन्य पांच महिलाएं बाल-बाल बची। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
aakashiy_electricity.jpg

भिलाई . नंदिनी थाना अंर्तगत हरदी गांव में आधा दर्जन महिलाएं खेत से काम कर घर लौट रही थी। उसी दौरान आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे एक महिला की मौत (CG Weather Update) हो गई। अन्य पांच महिलाएं बाल-बाल बची। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

यह भी पढ़ें : विशाखापट्टनम से कोंडागांव लाई बिल्ली का हुआ इलाज, सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ शल्यक्रिया

नंदिनी टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को शाम करीब 5.30 बजे की है। उलुपी बाई (30 वर्ष) और गांव की पांच महिलाएं खेत में काम कर घर के लिए लौटी थी। उसी समय तेज पानी गिरने लगा। अचानक आकाशीय बिजली उलुपी बाई के ऊपर सिर के पीछे से गिरी। वह जमीन गिर गई। वहीं अन्य पांच महिलाएं भी गिर गई। थोड़ी देर में उठकर खड़ी हो गई।

यह भी पढ़ें : CG Strike : चुनावी साल में अधिकारी अपनी मांगों को मनवाने आंदोलन में व्यस्त, कामकाज ठप, जनता परेशान

लेकिन उलुपी बाई नहीं उठ पाई। जब उसे देखा गया तो उसकी सांसे थम गई थी। सूचना पर अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : प्रोजेक्ट बनाने 3 साल पहले तोड़ी थी कॉलोनी....अब लगा कचरे का ढेर, रहवासी को हो रही भारी दिक्कतें