9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ में ग्रामीणों का दर्द : पहले चिटफंड वालों ने ठगा, अब पोस्ट आफिसों में लूट का खेल

ग्रामीण क्षेत्रों में चिटफंड कंपनियों के हाथों लाखों करोड़ों रुपए गवां चुके लोगों ने सरकारी पोस्ट ऑफिस में भरोसा जताया। यहां अपनी गाए़ी कमाई जमा करनी शुरू कर दी लेकिन यहां भी ग्रामीणों से लूट हो गई। दुर्ग संभाग के बालोद जिले में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन अभी तक पीडि़तों को न तो राशि वापस मिली और न ही दोषियों को सख्त सजा।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Shiv Singh

Apr 30, 2022

छत्तीसगढ़ में ग्रामीणों का दर्द : पहले चिटफंड वालों ने ठगा, अब पोस्टआफिसों में लूट का खेल

बालोद जिले के पीडि़त ग्रामीण

खास खबर
शिव सिंह

केस एक
भैंसबोड पोस्ट आफिस में 200 से अधिक खातों से लगभग 22 लाख रुपए गबन किए गए हैं। आरोप यहीं के पोस्टमास्टर पर लगा है। जांच में अब तक मात्र 126 खाते की जांच हो पाई है।

केस दो
चारवाही पोस्ट आफिस में १०० से अधिक खाताधारकों से २० लाख से अधिक राशि गबन की गई। जांच के बाद 20 जनवरी को पोस्टमास्टर सस्पेंड किया था।

केस तीन
दर्रा पोस्ट ऑफिस में दर्जनों खाताधारकों ने खातों से रकम निकाले जाने की शिकायत की। आरोप पोस्ट मास्टर विजय सिन्हा पर लगे, जिन्हें अभी सस्पेंड कर दिया।

दुर्ग संभाग के बालोद जिले के ये तीन केस यह बताने के लिए काफी हैं कि पोस्ट ऑफिस के अफसर और कर्मचारी लोगोंं की गाढ़ी कमाई लूट रहे हैं। ताज्जुब की बात तो यह है कि ये सभी मामले विभागीय फाइलों में दर्ज होने के बाद भी अब तक पीडि़तों को न तो रकम वापस मिल पाई और न ही आरोपी जेल की सलाखों के पीछे भेजे गए।

चिटफंड कंपनियों के हाथों जनता के लुटने की खबरें तो आम हैं लेकिन दुर्ग संभाग के बालोद जिले में डाकखानों के कर्मचारी भी जनता की गाढ़ी कमाई लूटने लगे हैं। खातों से लाखों रुपए गायब होने लगे हैं। हद की बात यह है कि ऐसे पीडि़त रकम वापसी की राह देख रहे हैं पर जांच और कार्रवाई कछुआ चाल जैसी है। जिले में लोगों को जमा राशि को डबल कर लौटाने का झांसा देकर डेढ़ दर्जन कंपनियों ने १.३५ करोड़ से अधिक रुपए ठग कर चुकी हैं। मामले दर्ज होने के बाद भी निवेशकों को अब तक एक रुपए की भी वापसी नहीं हो पाई है। रकम वापसी के भटक रहे इस जिले के लोगों को अब पोस्ट ऑफिस भी लूटने लगे हैं। जिले के तीन डाकखानों में सैकड़ों खाताधारकों के खातों से लाखों की रकम यहीं के अधिकारियों-कर्मचारियों ने पार कर दी। शिकायत दर शिकायत करने का असर सिर्फ इतना हुआ है कि मामले का संज्ञान लेकर आरोपी अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर इतिश्री कर ली गई है।

गांवों में पोस्टऑफिस ही सहारा
ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी और निजी क्षेात्र के बैंक अपनी शाखाएं खोलने से कतराते हैं। ऐसे में ग्रामीणों के पास छोटी-छोटी बचत राशि जमा करने के लिए पोस्टऑफिस ही एकमात्र सहारा है। इस मजबूरी का फायदा उठाते हुए डाकखाने के कर्मचारी गबन जैसे अपराध करते हैं।

इन योजनाओं में जमा करते हैं राशि
पोस्टऑफिस में बचत बैंक समेत विभिन्न योजनाओं में ग्रामीण पैसे जमा करते हैं। इनमें सुकन्या समृद्धि योजना, किसान बचत पत्र, सीनियर सिटीजन बचत योजना,पब्लिक प्राविंडेंट फंड स्कीम,पीएम केयर्स फार चिल्ड्रेन फंड, पोस्ट ऑफिस बचत योजनाएं, आरडी स्कीम, मंथली इनकम एकाउंट आदि।

क्या कहते हैं पीडि़त
धंसिर बाई ने बताया पोस्ट आफिस में जमा लगभग 75 हजार रुपए की राशि गायब हो गई है। राशि वापसी की मांग कलेक्टर व थाना प्रभारी की है। इसी विशाल सिंह के खाते से 66 हजार, रामगुलाम के खाते से 25 हजार, लताबाई के खाते से 65 हजार, ड़ीनेश्वरी के खाते से 45 हजार रुपए गायब हुई है। सभी राशि वापसी चाहते हैं।

वर्सन
बालोद जिले के इन इन सभी मामलों की विभागीय जांच चल रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी हुई है और लोगों की राशि वापसी भी जल्द की जाएगी।
एचके महावर
मुख्य डाक निरीक्षक रायपुर
छत्तीसगढ़