scriptPandit Pradeep Mishra In Chhattisgarh: चोट के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा का छत्तीसगढ़ में पहला प्रवचन, 8 दिन चलेगी शिवपुराण कथा | Pandit Pradeep Mishra In Chhattisgarh | Patrika News
भिलाई

Pandit Pradeep Mishra In Chhattisgarh: चोट के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा का छत्तीसगढ़ में पहला प्रवचन, 8 दिन चलेगी शिवपुराण कथा

Pandit Pradeep Mishra In Chhattisgarh: कथा सुनने आने के लिए मालवाहक वाहन का उपयोग नहीं करना है। शिवमहापुराण कथा के दौरान इस क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

भिलाईMay 28, 2024 / 10:32 am

Shrishti Singh

Pandit Pradeep Mishra in Chhattisgarh - Amleshwar

Pandit Pradeep Mishra In Chhattisgarh: अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (सिहोर वाले) का शिव महापुराण कथा 26 मई से 2 जून तक अमलेश्वर में है। कथा स्थल थाना अमलेश्वर के सामने मुख्य मार्ग से लगा हुआ है। सामान्य दिनों की तुलना में शिव महापुराण कथा के दौरान लाखों की भीड़ इकट्ठा होने की संभावना है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट एजवाडरी जारी की है।

यह भी पढ़ें

Pradeep Mishra in CG: आज के असंस्कारित युवा कुत्तों को घुमाना पसंद करते हैं, पर माता-पिता को नहीं.. प्रदीप मिश्रा ने धमतरी में कही ये बात


डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुगमता व सुरक्षित यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दुर्ग, भिलाई, रायपुर शहर की ओर से कथा (Pandit Pradeep Mishra In Chhattisgarh) स्थल तक आने-जाने के लिए रूट, पार्किंग और डायवर्सन प्लान तैयार किया है ताकि ट्रैफिक जाम में कोई न फंसे।

Pandit Pradeep Mishra in Chhattisgarh

टाटीबंध और कुहारी: वाहन चालक टाटीबंध कुहारी, कैवल्य धाम, परसदा, मगरघटा, भोथली, आम बगीचा होते हुए आएंगे। वहीं पार्किंग स्थल में वाहन खड़े करेंगे और कथा स्थल तक पैदल जाएंगे।

सिरसा गेट, भिलाई-3: वाहन चालक सिरसा गेट चौक, सिरसा कला, नारधी, औरी, अमलीडीह, मोतीपुर, ग्रीन अर्थ सिटी के सामने पार्किंग और आमबगीचा पार्किंग में वाहन खड़े करेंगे। पैदल कथा स्थल तक जाएंगे।

पाटन की ओर से : पाटन तुलसी, खुडमुड़ी, सिकोला, झीट, कोपेडीह, अमलेश्वर डीह में पार्किंग करेंगे। पैदल कथा स्थल जाएंगे।

भाटागांव रायपुर : वाहन चालक भाटागांव चौक, काठाडीह मार्ग, खुडमुड़ा पुल, ग्राम उफरा में पार्किंग करेंगे। पैदल कथा स्थल तक जाएंगे।

रायपुरा चौक: वाहन चालक रायपुरा चौक, महादेव घाट तिराहा, महादेव घाट, विसर्जन कुंड, लक्ष्मण झूला के पास पार्किंग करेंगे। पैदल कथा स्थल तक जाएंगे।

रायपुरा चौक एवं मोतीपुर: दो पहिया वाहन चालक वुड आईलैंड कालोनी से होकर भोजनालय के सामने बाइक पार्किंग में खड़ी करेंगे। पैदल कथा स्थल तक जाएंगे।

खुड़मुड़ा: दो पहिया वाहन चालक भोजनालय के सामने बाइक पार्किंग में वाहन खड़ा करेंगे।

पासधारी वाहन: पास लिए वाहन कथा स्थल मंच के पीछे पार्किंग और आत्मानंद स्कूल ग्राउंड की पार्किंग में वाहन खड़ा करेंगे।

यह भी पढ़ें

पं. प्रदीप मिश्रा के साथ मुख्यमंत्री साय ने की महानदी की आरती, राजिम कुंभ कल्प में दिखा भव्य नजारा, देखें video

Pandit Pradeep Mishra In Chhattisgarh: एसपी जितेन्द्र शुक्ला का कहना है कि श्रद्धालु असुविधा से बचने कथा स्थल अमलेश्वर आने-जाने के लिए उपरोक्त मार्गों का उपयोग करें। कथा सुनने आने के लिए मालवाहक वाहन का उपयोग नहीं करना है। शिवमहापुराण कथा के दौरान इस क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

Hindi News/ Bhilai / Pandit Pradeep Mishra In Chhattisgarh: चोट के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा का छत्तीसगढ़ में पहला प्रवचन, 8 दिन चलेगी शिवपुराण कथा

ट्रेंडिंग वीडियो