
CG News: पाटन ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बेल्हारी में मंगलवार को भीषण आगजनी से किसानों के पैरावट जलकर खाक हो गए। घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। पीड़ित किसानों ने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है।
जानकारी के अनुसार कुछ किसानों द्वारा मानसून पूर्व खेतों की सफाई के लिए पराली जलाई जा रही थी, तभी तेज़ गर्मी और हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते-ही-देखते आग गांव की बस्ती तक पहुंच गई और कई किसानों के पैरावट इसकी चपेट में आ गए। किसान टीकमलाल चंद्राकर, जितेंद्र धनकर, डोमन साहू सहित अन्य ग्रामीणों के पैरावट पूरी तरह जलकर राख हो गया।
ग्रामीणों ने तत्काल आग बुझाने का प्रयास किया और दमकल विभाग को सूचना दी। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। दमकल वाहन के आते तक किसानों के पैरावट जल चुके थे। घटनास्थल के पास कई घर होने से खतरा और बढ़ गया था। तेज गर्मी के कारण आग के और फैलने की आशंका बनी हुई थी। लेकिन दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया।
Updated on:
24 Apr 2025 12:15 pm
Published on:
24 Apr 2025 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
