
Chhattisgarh News: श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। इधर डॉक्टरों ने परिजनों पर मारपीट और आईसीयू में तोडफोड़ का आरोप लगाते हुए अपराध दर्ज करा दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया।
समृतिनगर चौकी प्रभारी नवीन राजपूत ने बताया कि श्रीशंकराचार्य मेडिकल कॉलेज डॉक्टरों ने शिकायत की है कि 11 फरवरी की रात खुर्सीपार निवासी दुर्गा (68 वर्ष) अस्पताल में भर्ती थी। 14 फरवरी को उपचार के बीच उनकी मौत हो गई। परिजनों को उसकी मौत की जानकारी दी गई। मौत की सूचना पर परिजन आक्रोशित हो गए। अस्पताल के आईसीयू वार्ड में घुसकर जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ किया। अस्पताल के कर्मचारी व डाक्टरों से मारपीट की। दो डॉक्टरों को चोट आई है। इस घटना से भर्ती मरीज दहशत में आ गए थे। पुलिस ने मामले में धारा 294, 323, 427, 506, 44 के तहत अपराध दर्ज किया है।
Updated on:
16 Feb 2024 01:50 pm
Published on:
16 Feb 2024 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
