7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shri Shankaracharya medical college: इलाज में लापरवाही से मरीज की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया आरोप

Medical College: श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। इधर डॉक्टरों ने परिजनों पर मारपीट और आईसीयू में तोडफोड़ का आरोप लगाते हुए अपराध दर्ज करा दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
bhilai.jpg

Chhattisgarh News: श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। इधर डॉक्टरों ने परिजनों पर मारपीट और आईसीयू में तोडफोड़ का आरोप लगाते हुए अपराध दर्ज करा दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया।

यह भी पढ़ें: लाल आतंकियों को जड़ से खत्म करने जवानों ने बनाया खास प्लान, 16 टीमों के बीच शुरू होगा दंगल... जानिए क्या है टैलेंट हंट

समृतिनगर चौकी प्रभारी नवीन राजपूत ने बताया कि श्रीशंकराचार्य मेडिकल कॉलेज डॉक्टरों ने शिकायत की है कि 11 फरवरी की रात खुर्सीपार निवासी दुर्गा (68 वर्ष) अस्पताल में भर्ती थी। 14 फरवरी को उपचार के बीच उनकी मौत हो गई। परिजनों को उसकी मौत की जानकारी दी गई। मौत की सूचना पर परिजन आक्रोशित हो गए। अस्पताल के आईसीयू वार्ड में घुसकर जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ किया। अस्पताल के कर्मचारी व डाक्टरों से मारपीट की। दो डॉक्टरों को चोट आई है। इस घटना से भर्ती मरीज दहशत में आ गए थे। पुलिस ने मामले में धारा 294, 323, 427, 506, 44 के तहत अपराध दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: ससुराल वालों ने दहेज के लिए बहु की कर दी बेदम पिटाई... फिर की ऐसी शर्मनाक हरकत, महिला ने उठाया खौफनाक कदम