
Job Placement: अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर 3 दिसंबर को विशेष रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर सिविल लाइन रायपुर में अस्थिबाधित दिव्यांगजनों के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैम्प में नया रायपुर में कार्यरत अंतरराष्ट्रीय बीपीओ कंपनी स्क्वेअर ब्यूजीनस सर्विस लिमिटेड द्वारा कस्टमर सर्पोर्ट एक्जीक्यूटिव के 50 पदों पर भर्ती की जाएगी।
विशेष रोजगार कार्यालय रायपुर की उपसंचालक डॉ. शशीकला अतुलकर से मिली जानकारी अनुसार इस प्लेसमेंट कैम्प में राज्य के वे अस्थिबाधित दिव्यांगजन शामिल हो सकते है, जो कम से कम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण है, आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक है तथा जिन्हें हिन्दी या अंग्रेजी भाषा में प्रभावी संचार कुशलता एवं कम्प्यूटर का प्रारंभिक ज्ञान है।
वेतनमान लगभग 10500-15000 रूपए प्रतिमाह रहेगा तथा कार्यस्थल सीबीडी नया रायपुर होगा। चयन में अनुभवी को प्राथमिकता दी जाएगी। अभ्यर्थी सभी दस्तावेजों 12वी उत्तीर्ण अंकसूची, स्नातक या स्नातकोत्तर अंकसूची, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र, रोजगार पंजीयन प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड आदि के फोटोकॉपी की एक प्रति व दो पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ कैम्प में उपस्थित हो सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय पर दूरभाष नंबर 0771-4044081 पर संपर्क किया जा सकता है।
Published on:
03 Dec 2024 02:42 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
