
सिंडिकेट बनाकर प्लाट खरीदने की योजना पर फिरा पानी, निगम ने नीलामी को किया निरस्त
नीलामी की प्रक्रिया अपरिहार्य कारण से निरस्त
नगर निगम, भिलाई-चरोदा प्रशासन ने 4 और 5 जनवरी 2024 को होने वाली नीलामी की प्रक्रिया को अपरिहार्य कारण बताते हुए निरस्त कर दिया है। इसको लेकर शुरू से ही यह आशंका जताई जा रही थी, कि सिंडिकेट बनाकर निगम से जुड़े कुछ लोग, प्रत्येक प्लाट में दो-दो आवेदन लगाकर तय दर से 10 फीसदी अधिक दर पर इसे खरीद सके। इसके लिए वे अन्य आवेदकों को फोन कर नीलामी में हिस्सा लेने से मना भी कर रहे थे। इस बात के प्रकाश में आने के बाद इस नीलामी के निरस्त होने की आशंका बढ़ गई थी। आखिर हुआ भी वही।
इन प्लाटों का है मामला
भिलाई-3 चरोदा नगर निगम के तहत नए साल में राजस्व में इजाफा करने की योजना है। इसके तहत विश्व बैंक कॉलोनी, मानसरोवर कॉलोनी, उत्तर वसुंधरा नगर और बजरंग पारा स्थित 25 प्लाट की नीलामी अलग-अलग तारीखों में किया जाना था। 4 जनवरी को उत्तर वसुंधरा नगर स्थित 11 प्लाट की और 5 जनवरी को बजरंग पारा स्थित 4 प्लाट की नीलामी किया जाना था। निविदा कर्ताओं को प्लाट की कुल राशि की 10 फीसदी का बैंक ड्रॉट बनवाकर नीलामी के एक घंटे पहले जमा करना था। अब नई तारीख इसके लिए तय होगी।
यह थी चर्चा
निगम क्षेत्र में यह चर्चा थी कि कुछ लोग सिंडिकेट बनाकर प्लाट की खरीदी की योजना बना रहे हैं। उन्होंने प्रत्येक प्लाट के लिए दो-दो व्यक्ति तय कर रखे हैं। उन्हें ही बोली लगाने का मौका दिया जाएगा। वह निगम से निर्धारित दर से 10 फीसदी अधिक पर बोली लगाकर उसे फाइनल कराने की तैयारी में बताए जा रहे थे। जो लोग नीलामी में भाग लेने की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें फोन करके नीलामी में शामिल नहीं होने को कहा जा रहा था।
Published on:
03 Jan 2024 10:41 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
