
पीएम-ई-बसें भिलाई से सबसे पहले दौड़ेंगी (Photo Patrika)
PM-E-Buses: छत्तीसगढ़ में सबसे पहले भिलाई से प्रधानमंत्री (पीएम) इलेक्ट्रिक-बस सेवा शुरू होगी। डी मार्ट, नेहरू नगर के सामने बस स्थानक का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। बस स्थानक में बाउंड्रीवाल पहले ही बन चुकी है। अब बसों को खड़ी करने और चार्जिंग पाइंट का काम चल रहा है। भिलाई से राजधानी रायपुर समेत अन्य स्थानों के लिए 50 बस दौड़ेगी।
निगम के अधिकारियों ने बताया कि नेहरू नगर में ई-बस स्थानक का काम करीब 75 फीसदी तक पूरा हो चुका है।अधिकारियों का कहना है कि काम शेष काम जल्द पूरा हो जाएगा। उसके बाद बसें उपलब्ध होते ही परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ के 4 शहरों रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर, और कोरबा को पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत इलेक्ट्रिक बर्सों के संचालन की मंजूरी दी है।
भिलाई-दुर्ग में सिटी बस संचालन करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। पीएम ई-बस शुरू होने से वह पूरी हो जाएगी। पीएम ई-बस से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
भारत सरकार की योजना के मुताबिक 20 से 40 लाख तक की आबादी वाले शहरों को 150, 10 से 20 लाख व 5 से 10 लाख तक की आबादी वाले शहरों को 100-100 ई-बस देने की योजना है। इसी तरह से 5 लाख से कम आबादी वाले शहरों को 50 पीएम ई-बस दिए जाने की योजना है। इसके दायरे में दुर्ग भिलाई आया है और उसे 50 मीडियम ई-बस दिया जाएगा। वहीं रायपुर को 100 मीडियम ई-बस बिलासपुर को 35 मीडियम, 15 मिनी ई-बस और कोरबा को 20 मीडियम व 20 मिनी ई-बसों की स्वीकृति मिली है।
पारदर्शिता के लिए केंद्र से दिए जाने वाली राशि का तीसरी पार्टी से ऑडिट अनिवार्य होगा। जिन शहरों में बसे संचालित होंगी, उनको हर 3 महीने में हिसाब देना होगा। यह मदद पारदर्शिता और उनके प्रदर्शन से जोड़ने की केंद्र की कोशिश का हिस्सा है।
अधिकारियों ने बताया कि बसों का क्रय व संचालन एजेंसी का चयन केंद्र की ओर से किया जाएगा। केंद्रीय सहायता तय किमी के हिसाब से दी जाएगी। अगर बस इससे कम चलती हैं, तब केंद्रीय सहायता उसी के अनुपात में कम हो जाएगी।
पीएम ई-बस स्थानक का काम करीब 75त्न पूरा हो चुका है। शेष काम तेजी से पूरा करवाया जा रहा है। इसके बाद ई-बस लोगों के लिए दौड़ना शुरू कर देंगी। -तुलेश्वर साहू, जनसंपर्क अधिकारी, भिलाई
Updated on:
05 Aug 2025 08:00 am
Published on:
05 Aug 2025 07:58 am
