23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Internship Scheme 2025: बेरोजगार युवाओं को हर महीने मिलेंगे 5000 रुपए, टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका… जल्द करें आवेदन

PM Internship Scheme 2025: दुर्ग जिले के बेरोजगार युवा अब देश-प्रदेश की नामी इंडस्ट्रीज में इंटर्नशिप कर पाएंगे। यह इंटर्नशिप एक साल के लिए होगी, जिसमें उन्हें हर महीने 5 हजार रुपए बतौर स्टाइपैंड दिया जाएगा।

2 min read
Google source verification
PM Internship Scheme 2025: टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका, बेरोजगार युवाओं को हर महीने मिलेंगे 5000 रुपए… जल्द करें आवेदन

PM Internship Scheme 2025: दुर्ग जिले के बेरोजगार युवा अब देश-प्रदेश की नामी इंडस्ट्रीज में इंटर्नशिप कर पाएंगे। यह इंटर्नशिप एक साल के लिए होगी, जिसमें उन्हें हर महीने 5 हजार रुपए बतौर स्टाइपैंड दिया जाएगा। वहीं एक साल पूरा होने पर 6 हजार रुपए मिलेंगे। यह एकमुश्त राशि होगी। इस योजना का नाम प्रधानमंत्री इंटर्नशिप है, जिसके लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। जिले के बेरोजगार युवा 31 मार्च तक इसका आवेदन करेंगे। इसके बाद स्क्रूटनी शुरू होगी।

आवेदन में मदद करने के लिए दुर्ग पॉलीटेक्निक के साथ-साथ कॉलेजों, स्कूल और विश्वविद्यालय में शिविर लगाए गए हैं। इसके फार्म भरने के लिए आवेदक की उम्र 21 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। इंटर्नशिप के लिए प्रदेश की इंडस्ट्रीज का चयन किया जा सकता है।

इसके अलावा युवा जिस क्षेत्र में काम करना चाहता है, उसे उसी क्षेत्र में इंटर्नशिप कराई जाएगी। यह किसी तरह की नौकरी नहीं है, न ही इसमें आगे संविलियन का वादा किया गया है। एक साल (PM Internship Scheme 2025) की इंटर्नशिप है, मकसद युवाओं को इंडस्ट्रीज से जोड़कर स्किल्स को बढ़ावा देना है, जिससे वे अपने लिए बेहतर रोजगार की तलाश कर सकते हैं।

यह दस्तावेज होंगे जरूरी

ऑनलाइन आवेदन किसी भी लोक सेवा केन्द्र से भी भरा जा सकता है। ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है। ऑनलाइन आवेदन के लिए आधार कार्ड, संबंधित शैक्षणिक योग्यता जैसे 10वीं, 12वीं, आईटीआई डिप्लोमा या ग्रेजुएशन की अंकसूची, प्रमाण पत्र, आधार सीडेड बैंक खाते के पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति, आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर अनिवार्य है।

इंटर्नशिप कॉर्पोरेट मंत्रालय द्वारा चयनित कंपनियों जिसकी सूची पोर्टल में दी गई है। किसी भी एक कंपनी का चयन कर सकते हैं। यह केवल 1 वर्ष की अवधि का होगा।

यह भी पढ़े: साय सरकार का बड़ा फैसला! इस दिन घोषित किए जाएंगे उत्कृष्ट खिलाड़ी के नाम, सरकारी नौकरी में मिलेगा इतने प्रतिशत आरक्षण

PM Internship Scheme 2025: कौन कर सकता है आवेदन

पॉलीटेक्निक दुर्ग के प्राचार्य एवं प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना दुर्ग जोन के नोडल अधिकारी प्रकाश कुमार पाण्डेय ने बताया कि दुर्ग जिले के युवाओं के लिए योजना अंतर्गत पंजीयन, आवेदन के लिए उदय प्रसाद उदय शासकीय पॉलीटेक्निक दुर्ग में 31 मार्च तक दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक शिविर लगाया जा रहा है। अभ्यार्थी इस शिविर में उपस्थित होकर आवेदन के लिए नि:शुल्क पंजीयन करा सकते हैं।

इस योजना के अंतर्गत 10वीं, 12वीं, आईटीआई डिप्लोमा, ग्रेजुएट उत्तीर्ण विद्यार्थी जो नियमित शिक्षा या उच्च शिक्षा में पंजीकृत न हो। आवेदकके लिए यह अनिवार्य है कि वह किसी शासकीय सेवा में न हो, आवेदक के परिवार में कोई सदस्य शासकीय सेवा में न हो, परिवार के किसी सदस्य की वार्षिक आय 8 लाख से अधिक न हो एवं आवेदक की उम्र 21 से 24 वर्ष तक हो तो वो इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।