28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking : PM मोदी के साथ छह केंद्रीय मंत्री आएंगे भिलाई, विकास के पांच आधार देश को करेंगे समर्पित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 जून को दौरे को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। पीएम मोदी छह केंद्रीय मंत्रियों के साथ भिलाई आएंगे।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Jun 12, 2018

PATRIKA

Breaking : PM मोदी के साथ छह केंद्रीय मंत्री आएंगे भिलाई, विकास के पांच आधार देश को करेंगे समर्पित

भिलाई.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 जून को दौरे को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। पीएम मोदी छह केंद्रीय मंत्रियों के साथ भिलाई आएंगे। विकास यात्रा बनाम आमंत्रण कार्ड जारी कर दिया है। जिसे जिला प्रशासन की टीम सभी विशिष्ट अतिथियों तक पहुंचाने में जुट गई है। प्रधानमंत्री पांच महती विकास कार्यों का शुभांरभ भिलाई से करेंगे।

इन महत्वपूर्ण कामों का करेंगे शुभारंभ
१४ जून को पीएम मोदी भिलाई में सबसे पहले भिलाई इस्पात संयंत्र के विस्तारीकरण का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद भारत-नेट परियोजना का भूमिपूजन, आइआइटी भिलाई का शिलान्यास रखेंगे। जगदलपुर एयरपोर्ट से अंतर राज्यीय विमान की सेवा की छतीसगढ़ में उड़ान का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही नया रायपुर स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का लोकार्पण करेंगे।

यह रहेंगे पीएम मोदी की सभा में उपस्थित
पीएम मोदी की सभा में वाणिज्य एवं उद्योग, नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु, इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह, मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेड़कर, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार मनोज सिन्हा, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार हरदीप सिंह पुरी और इस्पात राज्य मंत्री विष्णुदेव शिरकत करेंगे। इसके साथ मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और उनके मंत्री मंडल के सभी मंत्रियों के अलावा लगभग २ लाख भीड़ सभा स्थल में होगी।

पीएम सीधे जाएंगे बीएसपी
प्रारंभिक शेड्यूल के मुताबिक प्रधानमंत्री भिलाई में तीन घंटे रहेंगे। वे सवा घंटे भिलाई इस्पात संयंत्र में और करीब डेढ़ घंटे सभा स्थल जयंती स्टेडियम के सामने मैदान में रहेंगे। हेलीपेड में उतरने के बाद पीएम सीधे बीएसपी जाएंगे।

उत्पादन प्रक्रिया देखेंगे पीएम
संयंत्र में पीएम आधुनिकीकरण एवं विस्तारीकरण परियोजनाओं के तहत निर्मित सभी इकाइयों का अवलोकन एवं उत्पादन प्रक्रिया को देखेंगे। प्लांट से सीधे सभा स्थल पहुंचेंगे जहां बीएसपी की सभी नई इकाइयों को राष्ट्र के नाम लोकार्पित और कुटेलाभाठा में प्रस्तावित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) का शिलान्यास करेंगे।

चारों तरफ से आएगी भीड़
पहला- रायपुर, वैशाली नगर, अहिवारा, नंदिनी और बेरला की तरफ से आने वाली गाडिय़ों को पॉवर हाउस से प्रवेश कराकर से.- 2 स्कूल पर रोका जाएगा।
दूसरा - धमधा, बेमेतरा, गंडई और दुर्ग से आने वाली गाडिय़ां वायशेप ब्रिज से होकर प्रवेश करेंगी। सेक्टर 7 स्कूल, 32 बंगला और महिला कॉलेज के पास पार्किंग करेंगे।
तीसरा - राजनांदगांव, अंडा, बालोद की आरे से आने वाली गाडियों को जेल तिराहा से प्रवेश कराया जाएगा। इसके लिए नर्सिंग कॉलेज, सेक्टर 10 स्कूल, रुआबांधा में पार्र्किंग की व्यवस्था की गई है।
चौथा - अभनपुर, पाटन अमलेश्वर, उतई से आने वाली गाडिय़ों को रिसाली के रावण ग्राउंड और मैत्री गार्डन के पहले ही रोक दी जाएंगी।

ऐसी होगी व्यवस्था
03 हेलीपैड जयंती स्टेडियम रायल क्लब के सामने बनाया जाएगा।
24 स्थान पर पार्किंग व्यवस्था होगी पूरे शहर में।
01 वीवीआईपी पार्किंग बीएसपी के नगर सेवाएं विभाग में बनेगा।
18 स्थानों पर पूरे टाउनशिप को ब्लॉक किया जाएगा।

Story Loader