2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महादेव बुक के 11 आरोपी गिरफ्तार: दुर्ग पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा, हार-जीत पर लग रहा था दांव-पेंच

Mahadev Book Online Satta App: एक बार फिर ऑनलाइन सट्‌टा एप की चर्चा है। आरोपियों की तलाश में जुटी दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ऑनलाइन सट्‌टा एप के खिलाफ कार्रवाई करते हुए महादेव बुक ब्रांच ऑपरेट करने वाले 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification
महादेव बुक के 11 आरोपी गिरफ्तार

महादेव बुक के 11 आरोपी गिरफ्तार

Mahadev Book Online Satta App: एक बार फिर ऑनलाइन सट्‌टा एप की चर्चा है। आरोपियों की तलाश में जुटी दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ऑनलाइन सट्‌टा एप के खिलाफ कार्रवाई करते हुए महादेव बुक ब्रांच ऑपरेट करने वाले 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

दरसअल, पुलिस ने इन महादेव बुक ब्रांच ऑपरेट करने वालों के ठिकानों पर छापेमारी की। यहां महादेव बुक ऑपरेट हो रहा था। लड़के पैनल ऑपरेट कर रहे थे। हार-जीत पर दांव-पेंच लगाया जा रहा था। इसी दौरान दुर्ग पुलिस की टीम वहां पहुंच गई। पुलिस ने यहां रेड मारकर कार्रवाई कर दी।

अंबिकापुर से की कार्रवाइ
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने यह कार्रवाई अंबिकापुर से की है। दुर्ग पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक के अम्बिकापुर ब्रांच पर रेड डालकर 11 युवकों को अरेस्ट कर लिया है। इनके खिलाफ जुआ एक्ट के साथ अब आईटी एक्ट नए धाराओं ले तहत कार्रवाई की जाएगी।

आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर अम्बिकापुर के 21 ब्राँच पर कार्रवाई कर अनिल किराना स्टोर के पीछे बीएम शाह हॉस्पिटल के पास सुपेला निवासी हर्षदीप पिता मनजीत सिंह 19 वर्ष, बीएम शाह हॉस्पिटल के पास सुपेला नवीन चौधरी पिता रघुवीर चौधरी 19 वर्ष, संतरा वाड़ी दुर्ग फारुख रंगरेज पिता मुन्ना रंगरेज उम्र 25 वर्ष, कादंबरी नगर दुर्गा मंदिर के पास दुर्ग पीयूष खेत्रपाल पिता हरीश खेत्रपाल उम्र 27 वर्ष, फरीद नगर भिलाई सद्दाम हुसैन पिता जमालूद्दीन 32 वर्ष,घासीदास नगर जामुल दीपक कुमार ध्रुव पिता रामकुमार उम्र 23 वर्ष, ईडब्लूएस 1259 हाऊसिंग बोर्ड जामुल, अनय शर्मा पिता विजय शर्मा 20 वर्ष, जामुलरोहित सिंह पिता जसवीर सिंह 23 पता जामुलबालाजी नगर खुर्सीपार के गौतम पिता के सिवा 22 वर्ष, शिवा विषय पिता शशि विषय 22 वर्षघासीदास नगर जामुल सुधीर चौधरी पिता मोहन चौधरी 23 वर्ष को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से से पुलिस ने 7लैपटॉप,16मोबाइल फ़ोन,पासबुक,एटीएम , रजिस्टर बरामद किया गया है।