13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: पुलिस बल की लगाई क्लास, अधिक वजन और तोंद वाले जवानों पर भड़के एसएसपी

CG News: पुलिस लाइन में समस्त पुलिस बल का जनरल परेड लिया। परेड की सलामी ली एवं निरीक्षण करते हुए जवानों की वेशभूषा, अनुशासन और उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Apr 26, 2025

CG News: पुलिस बल की लगाई क्लास, अधिक वजन और तोंद वाले जवानों पर भड़के एसएसपी

CG News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने शुक्रवार को सुबह 6.30 बजे पुलिस लाइन में समस्त पुलिस बल का जनरल परेड लिया। परेड की सलामी ली एवं निरीक्षण करते हुए जवानों की वेशभूषा, अनुशासन और उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया। विशेषकर वजन और तोंद वालों की क्लास ली। उन्हें मेहनत कर फिट रहने का सुझाव दिए।

यह भी पढ़ें: Raipur: रायपुर पुलिस ने 18 हज़ार 804 लीटर शराब पर चलाया बुलडोज़र, देखें वीडियो

एसएसपी ने कहा कि जनरल परेड का उद्देश्य केवल अनुशासन नहीं, बल्कि समर्पण, सतर्कता और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना भी है। उन्होंने सभी जवानों को निर्देशित किया कि वे उच्च कोटी का टर्न आउट (वेशभूषा) धारण करें, ताकि उनकी उपस्थिति से जनता में विश्वास का संचार हो। वजन बढ़ाने से अनेक बीमारिया और काम करने में रुचि नहीं होती। अपने फिटनेस पर ध्यान दें।

उन्होंने उत्कृष्ट टर्न आउट प्रस्तुत करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने आगामी कानून-व्यवस्था संबंधी ड्यूटी को देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों को सजग और तत्पर रहने के निर्देश दिए।

वाहनों में लगाएं स्टीकर ताकि दूर से नजर आए

परेड के दौरान पुलिस लाइन एवं जिले के विभिन्न थाना-चौकी के वाहनों का निरीक्षण भी किया गया। उनके नियमित रख-रखाव और स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान किए। गाड़ियों में पुलिस लोगो लगाने निर्देश दिए, ताकि गाड़ी दूर से नजर आए। इस विशेष परेड में डॉग हैंडलर अपने पुलिस डॉग्स के साथ शामिल हुआ।

डॉग ने अपने एसएसपी को सलामी दी। जनरल परेड में एएसपी सुखनंदन राठौर, एएसपी पद्मश्री तंवर, एएसपी ऋचा मिश्रा, आईपीएस राहुल बंसल, सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी, हरीश पाटिल, डीएसपी चंद्रप्रकाश तिवारी, रक्षित निरीक्षक नीलकंठ वर्मा सहित जिले के समस्त थाना, चौकी प्रभारी और करीब 211 पुलिस जवान उपस्थित रहे।