
CG News: दुर्ग पुलिस को फिटनेश फ्रिक होने की जरुरत है। इसके साथ ही पेट्रोलिंग में विशेष फोकस जरुरी है। जिले में नकबजनी और चेन स्नेचिंग की घटनाएं बढ़ गई है। इसे देखते हुए एसएसपी विजय अग्रवाल ने पुलिस पेट्रोलिंग पार्टियों को फिट रहने के साथ ही पेट्रोलिंग गश्त पर ध्यान देने की बात कही।
सेक्टर-6 भिलाई नगर कंट्रोल रुम में शनविार रात 11 बजे जिले की 25 पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी से रुबरु हुए। पुलिस जवानों को पेट्रोलिंग करने के तौर तरीके बताए। उन्होंने कहा कि पेट्रोलिंग से ही पुलिस और थाना की इमेज बनती है और बिगड़ती है। उन्होंने कहा कि मैं आपके साथ में हूं। अच्छे काम के लिए कैश रिवार्ड भी दूंगा, लेकिन कोई भी शराब पीकर गाड़ी चलाता है और गाड़ी में रील बनाता है मैं कतई बदास्त नहीं करुंगा।
रात 11 से 1 बजे तक सुनाई देना चाहिए पुलिस का सायरन
एसएसपी ने कहा कि जिन गाड़ियों के सायरन खराब है, उसे ठीक कराने लाइन डीएसपी को निर्देश दिया है। उसमें जीपीएस सिस्टम लगाने के लिए कहा है। एसएसपी ने कहा कि रोज रात में औचक निरीक्षण करने निकलता हूं, लेकिन पेट्रोलिंग पार्टी की सायरन नहीं सुनाई देती है। उन्होंने सख्त लहजे में हिदायत दी। रात में 11 से 1 बजे के बीच सायरन सुनाई देना चाहिए। गश्त के दौरान पूरा सायरन सहित एक राउंड लगाना है। ताकि पब्लिक को पता होना चाहिए हमारे क्षेत्र में पेट्रोलिंग हो रही है। पुलिस घूम रही है।
जिले में चाहिए इफेक्टिव पुलिसिंग
एसएसपी ने कहा कि जहां लड़ाई झगड़े होते है, वहां दो राउंट पेट्रोलिंग करें। मुझे इफेक्टिव पुलिसिंग चाहिए। नंदिनी और जामगांव की तरफ जगह-जगह पर जड़ी बुटी वाले अपना पसरा लगाए बैठे है। बाहरी आदमी है। उसकी मुसाफिरी दर्ज कराएं।
इन बिंदुओं पर फोकस
Updated on:
12 May 2025 02:47 pm
Published on:
12 May 2025 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
