
Breaking: केंद्रीय जेल में छापेमार कार्रवाई, पुलिस को जांच में कैदियों के बैरक से मिला मोबाइल
भिलाई. दुर्ग केंद्रीय जेल में सोमवार सुबह पुलिस के छापे से हड़कंप मच गया। जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने एक साथ छापा मारा है। छापेमार कार्रवाई दुर्ग कलेक्टर उमेश अग्रवाल और एसएसपी डॉ. संजीव शुक्ला के सुबह से लेकर दोपहर तक चली। इस दौरान कैदियों के बैरक से पुलिसकर्मियों को मोबाइल फोन और गांजा जैसे कई नशीले पदार्थ मिले। जिसे जब्त कर लिया गया है। बैरक नंबर 12 और 13 से कई संदिग्ध सामान जांच के दौरान बरामद किए गए हैं।
सुरक्षा पर उठे सवाल
मिली जानकारी के अनुसार चुनाव से पहले संदिग्ध जगहों पर पुलिस और प्रशासन मिलकर छापेमार कार्रवाई कर रही है। केंद्रीय जेल में छापे को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। इसके पहले गैंगस्टर तपन सरकार और उसके गुर्गे की अवैध गतिविधियां जेल से संचालित होने के खुलासे के बाद पुलिस ने छापा मारा था। कैदियों के बैरक से मोबाइल फोन और नशीला पदार्थ मिलने से एक बार फिर जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ गया है।
Published on:
22 Oct 2018 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
