28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ा फेरबदल! एक साथ 119 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर, SSP ने जारी की सूची… यहां देखें नाम

Police Transfer 2025: 119 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया है। इसमें एक एसआई, 26 एएसआई, 12 प्रधान आरक्षक और 80 आरक्षकों के नाम शामिल हैं।

2 min read
Google source verification
ट्रांसफर (image-source-patrika.com)

ट्रांसफर (image-source-patrika.com)

Police Transfer 2025: दुर्ग जिले के एसएसपी विजय अग्रवाल एक्शन मोड पर हैं। इसी बीच उन्होंने ने एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया है। 8 जून को 119 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया है। इसमें एक एसआई, 26 एएसआई, 12 प्रधान आरक्षक और 80 आरक्षकों के नाम शामिल हैं। इस बार की लिस्ट में यह देखने को मिला है कि इसमें महिला एएसआई, महिला प्रधान आरक्षक और आरक्षकों के काफी नाम शामिल हैं।

बता दें कि पुलिसिंग को सुधारने के लिए सख्त कदम उठा रहे हैं। एक महीने के अंदर उन्होंने तीसरी बार फिर से एक ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। इससे पहले इन्होंने 18 मई को 53 और 17 मई को 12 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया था।

यह भी पढ़े: अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए अपडेट! नई तबादला नीति के तहत 13 जून तक कर सकेंगे आवेदन, इतने दिनों में मिलेगी पोस्टिंग

Police Transfer 2025: देखें List

ट्रैफिक और सभी थानों का स्टाफ बदले गए

बता दें कि एसएसपी विजय अग्रवाल ने क्राइम ब्रांच से लेकर ट्रैफिक और सभी थानों का स्टाफ लगभग बदल डाला है। इसके चलते लाइन में पड़े हुए अधिकारियों और सिपाहियों को थानों में पोस्टिंग मिली तो वहीं कई नए चेहरों को क्राइम ब्रांच और साइबर में काम करने का मौका मिला है। इससे ना सिर्फ उन्हें यहां का अनुभव मिलेगा, बल्कि दुर्ग पुलिस के पास यहां काम करने वालों की संख्या भी ज्यादा होगी।