नगर निगम, भिलाई क्षेत्र के सारे बड़े नेता अब शौचालय के रख-रखाव के काम में भी रुचि दिखा रहे हैं। एक शौचालय के रख-रखाव का ठेका 15 हजार रुपए माह में दिया जाता है। इस काम को भी बड़े नेता अपने करीबियों को दिलाने के नाम पर समूह को किया जाने वाला आवंटन दबाव बनाकर रुकवा दिए हैं। हर नेता कम से कम 10 शौचालय के संचालन का काम अपने करीबियों के माध्यम से खुद करना चाहता है। इससे अधिकारी सकते में आ गए हैं। नेताओं के दबाव के आगे वे नतमस्तक हैं।
भिलाई•Oct 04, 2024 / 09:39 pm•
Abdul Salam
Hindi News / Bhilai / शौचालय में राजनीति, एलॉट करने की प्रक्रिया पूरी, नेताओं ने रोका