Municipal Corporation, Bhilai नगर निगम, भिलाई क्षेत्र के गौरव पेट्रोल पंप का प्रॉपर्टी टैक्स के तौर पर अब तक 16,36,934 रुपए बकाया है। इस राशि को निगम कोष में जमा नहीं करने की वजह से बार-बार नोटिस दिया जा रहा है। नगर निगम, आयुक्त बजरंग दुबे के संज्ञान में जैसे ही यह मामला आया कि प्रॉपर्टी टैक्स लंबे वक्त से जमा नहीं किया जा रहा है। तब उन्होने नगर निगम अधिनियम की धारा 175 के तहत Attachment Warranty कुर्की वारंट जारी कर पेट्रोल पंप को सील करने का आदेश दिया। आदेश के परिपालन में जोन राजस्व अधिकारी जेपी तिवारी अपने दल के साथ गौरव पेट्रोल पंप पर उपस्थित हुए।
मांगने लगे मोहलत
निगम के दल को देखकर मौजूद लोगों ने मोहलत मांगना शुरू कर दिया। कार्रवाई करने पहुंचे दल ने आयुक्त के आदेश का परिपालन करते हुए हुआ गौरव पेट्रोल पंप पर नगर निगम का विधिवत ताला चपड़ा लगाकर नियमानुसार सीलिंग की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान अरूण सिंह, दिनेश बेलचंदन, कन्हैया यादव, मंगल जांगड़े, राजेंद्र सिंह, विष्णु सोनी, गौरकरण कुर्रे, खेमराज मौजूद थे। https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-bsp-will-construct-parking-traffic-system-will-improve-19034746