
Chhattisgarh News: दुर्ग पुलिस ने मुसाफिरी दर्ज नहीं कराने वाले बाहरी लोगों के खिलाफ सर्च अभियान दूसरे दिन भी जारी रखा। दो दिन में 522 लोग बाहरी मिले। इसमें बांग्लादेश के बार्डर नादिया और दक्षिण 24-परगना के 11 लोग शामिल है। पुलिस ने धारा 128 के तहत कार्रवाई की और बॉंडओवर भराने के बाद बाहर का रास्ता दिखा दिया।
एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि बाहर से आकर लोग बिना मुसाफिरी दर्ज कराए किराए पर मकान लेकर रहने लगे। एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को उनके क्षेत्रों में बिना सूचना के रह रहे बाहरी नागरिकों की जांच करने के आदेश दिए। दो दिन से सर्च अभियान में 522 लोग बाहरी नागरिकता वाले मिले। संबंधित थाना प्रभारियों ने धारा 128 के तहत सभी पर कार्रवाई की। इसके साथ बॉंडओवर भराकर बीएनएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई। इसके आलावा सूचना नहीं देने वाले मकान मालिकों एवं मजदूर ठेकेदारों के विरूद्ध कार्रवाई की गई।
एएसपी ने बताया कि मुसाफिरी जांच फेरी लगाने वाले, अस्थाई डेरा, झुग्गी बस्ती, श्रमिक बस्तियां, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेंड, ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज क्षेत्र में, सेक्टर एरिया एवं अन्य चिन्हान्कित जगहों पर की गई। जिसके तहत वहां पर रहने वाले लोगों का आधार कार्ड, राशन कार्ड, परिचय पत्र को चेक किया गया। क्रास वेरिफिकेशन किया गया। जो लोग अन्य प्रदेश या क्षेत्र के थे, लेकिन संबंधित थानों में किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं दिए थे। पूछताछ करने पर भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिए, ऐसे लोगों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
भिलाई तीन टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि क्षेत्र में 37 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसमें बंग्लादेश बार्डर नादिया-9 और दक्षिण 24 परगना के 2 संदिग्ध मिले। उनके ठेकेदारों से संपर्क कर उन्हें मुकाम तक पहुंचाने की हिदायत दी गई।
दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि किराएदार निवास कर रहे हैं, उनका पूर्ण विवरण मय दस्तावेजों के साथ अपने नजदीकी थाना और चौकियों में अनिवार्य रूप से सूचित करें। यदि किराएदार की जानकारी नहीं दी जाती है और जांच में यह पाया जाता है कि किराएदार के पास उसके प्रमाणीकरण के लिए कोई आवश्यक दस्तावेज नहीं है, तो किराएदार के साथ-साथ मकान मालिकों के विरूद्ध भी विधिसमत कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
15 Dec 2024 06:13 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
