scriptOMG.. बीएसपी के करोड़ों की जमीन पर कब्जे की तैयारी | Preparations to occupy OBSP's land worth crores | Patrika News
भिलाई

OMG.. बीएसपी के करोड़ों की जमीन पर कब्जे की तैयारी

भिलाई इस्पात संयंत्र के टाउनशिप में सुपेला अंडरब्रिज से सेक्टर-5 चौक जाने वाले रास्ते में बड़ी जमीन पर कब्जा करने की तैयारी चल रही है। बीएसपी की जमीन पर बांस-बल्ली लगाकर कब्जा करने का काम शुरू कर दिया गया है। नगर सेवाएं विभाग की टीम एक-एक आवास को खाली करवाने के लिए पहले 10-10 साल तक संपदा न्यायालय में डिक्री का इंतजार करती है। इसके बाद मकान खाली करने 100 लोगों की टीम को लेकर जाना पड़ता है। वहीं सड़क के किनारे हो रहे कब्जे को अब तक प्रवर्तन विभाग की टीम खाली करने नहीं पहुंची है।

भिलाईAug 02, 2024 / 10:25 pm

Abdul Salam

Township Sector-6 सेक्टर-6 सतनाम भवन से आगे सेक्टर-5 चौक से पहले सड़क के किनारे खाली जमीन पर नए सिरे से कब्जा किया जा रहा है। यहां करीब दर्जनभर बड़ी दुकानों को लगाने के लिए बांस बल्ली से घेरा किया जा रहा है। दुकानों का साइज भी सिविक सेंटर की चौपाटी में लगने वाली दुकानों से बड़ा रखा जा रहा है। बीएसपी की जमीन पर इस तरह से निर्माण तब किया जाता है, जब किसी बड़े नेता का संरक्षण हो। तब बीएसपी के अधिकारी भी चुप्पी साध लेते हैं। दस दिनों में बीएसपी की जमीन पर जिस तरह से कब्जा किया जा रहा है, उससे तय है कि इसकी पूरी जानकारी बीएसपी प्रबंधन को भी है।

किराए पर लगती है दुकानें

Bhilai Steel Plant बीएसपी गरम कपड़े की दुकान लगाने इस जगह को किराए पर देता है। हर साल यहां कम से कम तीन माह के लिए दुकानें लगती है। इसके बाद वे दुकानों को समेट लेते हैं। वहां पर ही यह कब्जा किया जा रहा है। बीएसपी का नगर सेवाएं विभाग अक्सर बिना अनुमति के चाट की दुकान लगाने कोई निकल पड़े, तो उसे भी जब्ती बना लेता है। यहां दस दिनों से खाली जमीन पर बांस लगा रहे हैं, उसे कोई रोकने नहीं जा रहा है।

लैंड सेक्शन भी खामोश

Bhilai Steel Plant बीएसपी के लैंड सेक्शन की जिम्मेदारी है कि वे Township टाउनशिप में कब्जा हो रही जमीन को खाली करने के लिए प्रवर्तन विभाग को निर्देश दे। लैंड सेक्शन भी इस मामले में खामोश है। इस वजह से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

करोड़ों की है जमीन

Supela Underbridge सुपेला अंडरब्रिज से बीएसपी की सेक्टर-5 चौक की ओर जाने वाला यह रास्ता अहम मार्ग है। इस वजह से इस राह में लगने वाली दुकान की कीमत अधिक है। बीएसपी की करोड़ों रुपए की जमीन पर कब्जा करने की तैयारी है। एक हिस्से में अभी बांस बल्ली लगाया जा रहा है। इसके बाजू वाली जमीन पर भी कुछ लोगों ने नजर रखा है। यहां दुकान शुरू होते ही दूसरी जमीन पर वे लोग कब्जा करने की बात कर रहे हैं। विभाग की चुप्पी की वजह से यह हालात बन रहे हैं।

यहां है पहले कब्जा

बीएसपी की जमीन पर China Market चाइना मार्केट मुफ्त में चल रही है। इसके बाद Civic Center सिविक सेंटर में चौपाटी में लगने वाली दुकान पर भी विभाग के अधिकारी नजर नहीं घुमाते। इसके अलावा एक चाय की दुकान है, उसे भी बीएसपी के अधिकारियों का शय मिला हुआ है। अब यह नया कब्जा शुरू हो रहा है।

कहां करे शिकायत

स्थानीय लोगों ने बताया कि कब्जा तो हो रहा है, लेकिन शिकायत कहां करें। बीएसपी के अधिकारी इसे देखकर जा रहे हैं। कब्जा हटा नहीं रहे हैं। आशंका है कि किसी ने बड़े अधिकारी को फोन किया है, इस वजह से यहां दुकान बनाने के लिए कुछ वक्त दिया जा रहा है। वहीं बीएसपी के अधिकारी नाम नहीं छापने की शर्त पर बता रहे हैं, कि कब्जा करने पहले कहा गया और बाद में रोका गया है।

केस-1

8 जुलाई 24 को बीएसपी के प्रवर्तन विभाग ने न्यायालय से डिक्री मिलने के बाद 27 मकानों को खाली करवाया। इसके लिए 100 लोगों की टीम लगी।

केस-2

1 अगस्त 24 को बीएसपी की टीम ने खुर्सीपार के 2 मकान को खाली करवाया। दस साल से कब्जा में था, डिक्री मिला तब टीम पहुंची। 100 लोगों की टीम यहां भी लगानी पड़ी। कब्जा जब किया जाता है, तब क्यों रोका नहीं जाता। यह सवाल खड़ा हो रहा है। https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-seed-bombs-ready-womens-initiative-towards-green-township-18880500

Hindi News/ Bhilai / OMG.. बीएसपी के करोड़ों की जमीन पर कब्जे की तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो