
CG Crime: बोरी थाना अंतर्गत दोस्त के साथ चचेरे भाई की बारात में शामिल होने पहुंचे युवक पर बदमाश ने चाकू से हमलाकर दिया। पुलिस के मुताबिक डांस के दौरान युवक के दोस्त टिकेश्वर का धक्का आरोपी सन्नी को लग गया। इस पर सन्नी ने टिकेश पर चाकू से वारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 109, 115(2), 296, 351(3) के तहत अपराध दर्ज किया है।
बोरी पुुलिस ने बताया कि 18 अप्रैल को विरेन्द्र निषाद के चचेरे भाई टीकम निषाद की शादी थी। बारात ग्राम डोमा में जानी थी। दोस्त टिकेश्वर देवांगन को लेकर सीधे ग्राम डोमा पहुंचा, जहां बारात में सन्नी निषाद भी आया था।
रात करीब 10 बजे बारात पर गाते समय धुमाल बाजा के बजते ही लोगों ने डांस करना शुरू कर दिया। उस दौरान वह भी अपने दोस्त टिकेश्वर के साथ नाचने लगा। धक्का लगने पर सन्नी आक्रोशित होकर बारात में अपने साथ लाए चाकू से टिकेश्वर पर प्राण घातक हमला कर दिया।
Published on:
21 Apr 2025 10:43 am
