2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई

छत्तीसगढ़ के वनांचल भानुप्रतापपुर से आगे केंवटी तक पहुंची रेल सेवा : Video

दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे द्वारा दल्लीराजहरा-रावधाट नई रेल लाइन परियोजना के तहत भानुप्रतापपुर से आगे केवटी रेलवे स्टेशन तक ट्रेन का परिचालन 30 मई 2019 से शुरू किया गया।

Google source verification

भिलाई/राजहरा@Patrika. दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे द्वारा दल्लीराजहरा-रावधाट नई रेल लाइन परियोजना के तहत भानुप्रतापपुर से आगे केवटी रेलवे स्टेशन तक ट्रेन का परिचालन 30 मई 2019 से शुरू किया गया। वनांचल के लोगों को रेल सुविधा प्रदान करने वर्तमान में चल रही 78815/78818 रायपुर-भानुप्रतापपुर-दुर्ग डेमू गाड़ी का विस्तार केवटी रेलवे स्टेशन तक किया गया है।

पहले दिन रायपुर से केंवटी स्टेशन तक ट्रेन परिचालन
केंवटी स्टेशन तक ट्रेन परिचालन के पहले दिन रायपुर से केवटी तक पहली बार इस यात्री गाडी को लोको पायलट सीपी बढ़ई, सहायक लोको पायलट जी एस साहू एवं गार्ड केके साहू ने परिचालन किया। केंवटी स्टेशन पर 103 यात्रियों द्वारा कुल 2415 रुपए की टिकट खरीदी गई। इस अवसर पर स्थानीय निवासी बडी संख्या में उपस्थित थे। उन्होंने हर्ष और उत्साह के साथ ट्रेन का स्वागत किया। दुर्ग-केंवटी रेल खंड पर 30 मई से दो गाडिय़ों का विस्तार केंवटी तक किया गया। गाडिय़ों की संशोधित समय सारणी इस प्रकार है-

संशोधित समय सारणी
78815 रायपुर-केंवटी डेमू रेलवे स्टेशन 78818 केवटी-दुर्ग डेमू
09.17 छूट रायपुर …………
10.10/10.20 दुर्ग 16.40 पहुंच
10.35/10.45 मरोदा 16.05/15.15
10.52/10.53 पाउवारा 15.50/15.51
10.58/10.59 रिसामा 15.44/15.45
11.10/11.11 गुंडारदेही 15.32/15.33
11.19/11.20 सिकोसा 15.22/15.23
11.27/11.28 लाटाबोड़ 15.14/15.15
11.37/11.40 बालोद 15.02/15.05
11.52/11.53 भैंसबोड़ 14.52/14.53
12.00/12.01 कुसुमकसा 14.44/14.45
12.15/12.17 दल्लीराजहरा 14.35/14.37
12.29/12.30 सल्हाईटोला 14.20/14.21
12.39/12.40 गुदुम 14.10/14.11
12.58/13.00 भानुप्रतापपुर 13.54/13.55
13.15 पहुंच केवटी 13.45 छूट।