22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई

भारी बारिश के चलते जलमग्न हुई रेल पटरी, आज भी होगी वर्षा, देखें Video

Rain News: दुर्ग जिले में नदी-नाले उफान पर हैं। मंगलवार और बुधवार की दरयानी रात सर्वाधिक 6 इंच पानी बरसा है। 137.2 मिमी. बारिश दर्ज हुई है।

Google source verification

Rain News: दुर्ग जिले में नदी-नाले उफान पर हैं। मंगलवार और बुधवार की दरयानी रात सर्वाधिक 6 इंच पानी बरसा है। 137.2 मिमी. बारिश दर्ज हुई है। बारिश से दुर्ग भिलाई की निचली बस्ती ही नहीं, बल्कि कई कॉलोनियों में भी पानी भर गया। मौसम विभाग ने दुर्ग जिले को रेडजोन एरिया में रखा है। गुरुवार को भी भारी वर्षा हो सकती है।

बता दें कि जिला में लगातार बारिश के प्रभाव से दुर्ग रेलवे स्टेशन भी अछूता नहीं रहा है। रेलवे स्टेशन में रेल पटरी बारिश से जलमग्न हो गई। इस दौरान दुर्ग रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रनों की रफ्तार कुछ कम कर दी गई थी।

मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार को अपाढ़ के आखिरी दिन दुर्ग जिले में मुसलाधार पानी गिर सकता है। इसके साथ लगातार झड़ी लगने की भी संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर ने बारिश के लिए दुर्ग जिले को रेड जोन एरिया में रखा है। कहा है कि दुर्ग जिला सहित मध्य छत्तीसगढ़ इस समय वर्षा का मुय क्षेत्र बना हुआ है। यह स्थिति अगले दो दिन और बनना भी संभावित है। विशेषज्ञ का कहना है कि, इस समय बंगाल की खाड़ी में निन दाब का क्षेत्र तैयार हो गया है, जिसके प्रभाव से गुरुवार को जिले में भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है। ११ जुलाई से वर्षा की गतिविधि कम होगी।