
CBSE Board Exam :CBSE Board Exam : प्राइवेट स्कूलों में एग्जाम फीस अब इतनी, छात्रों को ऐसे करना होगा रजिस्ट्रेशन, जारी हुआ डेट
भिलाई . सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) से कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा स्वाध्यायी (प्राइवेट) देने जा रहे विद्यार्थी के लिए पंजीयन की शुरुआत 12 सितंबर से होगी। पंजीयन के लिए अंतिम तिथि 11 अक्टूबर होगी। सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।
इसके तहत स्वाध्यायी छात्रों के आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। ऑनलाइन पंजीयन करने विद्यार्थियों को सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। विद्यार्थी 11 अक्टूबर तक बिना ऑनलाइन शुल्क चुकाए अपने फॉर्म भर सकेंगे। पंजीकरण विंडो 19 अक्टूबर को बंद हो जाएगी। 12 से 19 अक्टूबर के बीच आवेदन करने पर छात्रों को विलंब शुल्क के रूप में 2 हजार रुपए अतिरिक्त देने होंगे।
प्राइवेट छात्रों के लिए सीबीएसई कक्षा 10 और 12 की पांच परीक्षाओं में बैठने वाले उम्मीदवारों को पंजीकरण शुल्क के रूप में 1500 रुपए का भुगतान करना होगा। कंपार्टमेंट फीस 300 रुपए होगी। इसके अलावा 150 रुपए प्रति सब्जेक्ट प्रैक्टिकल फीस के भी चुकाने होंगे।
बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से
सीबीएसई ने एक अधिसूचना जारी कर बताया है कि बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी। लगभग 55 दिन परीक्षाएं चलेंगी जो 10 अप्रेल के आसपास समाप्त होंगी। बोर्ड ने अभी पूर्ण टाइम-टेबल जारी नहीं किया है, लेकिन परीक्षा की टेंटेटिव डेट शीट जरूर बता दी है।
कक्षा 10वीं और 12वीं के प्राइवेट परीक्षार्थियों के पंजीयन 12 सितंबर से शुरू हो रहे हैं। इस साल ऐसे छात्र जो फेल हो गए थे, वे बतौर प्राइवेट छात्र परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
आरएस पांडेय, नोडल, सीबीएसई
Updated on:
10 Sept 2023 05:35 pm
Published on:
10 Sept 2023 05:20 pm
