
Breaking: सेंट्रल एवेन्यू में BSP सफाई कर्मियों की आटो पलटी, 3 आईसीयू में
भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र के सेक्टर 9 अस्पताल की सफाई करने मजदूरों को को ले जा रही ऑटो सेंट्रल एवेन्यू में पलट गई। आटो में करीब 12सफाई ठेका श्रमिक कामगार बैठे थे, जो आटो पलटने से घायल हो गए। इनमें से दो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। घायलों को सेक्टर 9 अस्पताल में उपचार चल रहा है।
सफाई करने जा रहे थे कामगार
सफाई कामगारों को मंगलवार की सुबह कैंप 1 खुर्सीपार से टाउनशिप लेकर आ रहे थे। इस दौरान आटो क्रमांक सीजी 07 टी 3084 पलट गई। घटना टाउनशिप के सेंट्रल एवेन्यू की है। घायल महिलाओं में जी पार्वती, एस सुजाता, नाग लक्ष्मी को गंभीर चोट आया है। इनको सेक्टर-9 के गहन चिकित्सा कक्ष में दाखिल किया गया है।
Read more: उत्तर भारत की यात्रा करने वाले यात्रीगण ध्यान दें, 3 जून तक नहीं चलेगी सारनाथ एक्सप्रेस
सेक्टर 9 अस्पताल की करते हैं सफाई
सेंट्रल एवेन्यू में ऑटो पलटने से घायल हुई महिलाएं, पं. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर 9 में सफाई का काम करती हैं। सुबह-सुबह ठेकेदार उन्हें कैंप से अस्पताल की सफाई करने के लिए सेक्टर 9 ले जा रहा था। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में घायल महिलाएं बेहद डरी हुई हैं।
एक आटो में 6 लोगों के बैठने की होती है क्षमता
एक आटो में 6 लोगों के बैठने की क्षमता होती है। यहां उस आटो में दोगुना १२ लोगों को बैठाकर ले जाया जा रहा था। आटो तेजी से पलटी इस वजह से महिलाओं को अधिक चोट लगी है।सूचना मिलने पर बीएसपी के अधिकारी भी सेक्टर-9 हॉस्पिटल पहुंचे और घायलों को देखा।
खाली रहता है रास्ता
सेंट्रल एवेन्यू में सुबह के समय रास्ता खाली रहता है, तब आटो चालक जल्द पहुंचने के लिए तेजी से चलाते हैं। जिससे आटो पर नियंत्रण रख पाना आसान नहीं होता।घटना के पीछे यह भी एक बड़ी वजह रही है।बताया जा रहा है कि घटना आटो का टायर फूटने से हुई है।
Published on:
29 May 2018 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
