
Road accident filr photo
Road Accident: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में अलग-अलग दो भीषण हादसे(Road Accident) में चार लोगों की मौत हो गई। पहली घटना बीती रात शिवनाथ पुल(Shivnath Bridge) पर हुई। कार ने सामने से स्कूटर सवार दंपती को जोरदार ठोकर मारी। दोनों की मौके पर मौत हो गई। दूसरी घटना रविवार दोपहर धौराभाठा उतई थाना अंर्तगत हुई, जहां तेज रफ्तार एसयूबी(SUB) सामने से आ रहे ट्रेक्टर में घुस गई।
इस घटना (Road Accident) में भी एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई। एसपी डा. अभिषेक पल्लव ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 10 बजे दुर्ग के पोलसाय पारा निवासी ज्ञानचंद लेखवानी (55) अपनी पत्नी वंदना लेखवानी (45) के साथ अंजोरा शादी कार्य₹म में शामिल होने गए। रात करीब 11 बजे शादी कार्यक्रम से घर लौट रहे थे।
Road Accident: दंपति की मौके पर मौत
रात 11.30 बजे शिवनाथ नदी(Shivnath Bridge) नया ब्रिज पर पहुंचे थे। सामने से कार का चालक सन्नी सिंह (30)ने कार को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए स्कूटर को सामने से जबदस्त ठोकर मार दी। इस हादसे(Road Accident) में स्कूटर सवार दंपति की मौके पर मौत हो गई। दूसरी घटना (Road Accident) रविवार दोपहर करीब दो से ढ़ाई बजे के बीच हुई। 15 सवारियों को लेकर एसयूबी तेज रफ्तार में उतई के धौराभाटा के पास पहुंची।
गाड़ी के उड़े परखंच्चे
इस दौरान(Road Accident) एसयूबी चालक ने ट्रेक्टर को सामने से ठोकर मारा। गाड़ी के परखंच्चे उड़ गए। एसयूबी में आगे बैठे सुपेला निवासी चुरामन राहुलकर (55) और महिला सुमित्रा (60)की मौके पर मौत हो गई। हादसे में घायल 3 पुरुष, 2 महिला 6 बच्चे घायल हो गए। उनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
Published on:
09 Jan 2023 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
