
Saavan 2023 : खारून नदी के बीचो-बीच है भगवान शिव का अद्भुत मंदिर, हर साल लगता है मेला, दूर-दूर से दर्शन करने आते हैं भक्त
दुर्ग. राजिम में तीन नदियों के संगम में स्थित कुलेश्वर महादेव मंदिर की तरह ठकुराइन टोला में भी खारून नदी के बीच भोलेनाथ का मंदिर है। निषाद समाज ने मंदिर का निर्माण कराया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक निषाद समाज के मुखिया ने वर्ष 1941 में मंदिर निर्माण की पहल की और वर्ष 1980 में वर्गाकार पत्थरों से जगती का निर्माण पूरा हुआ। इसके बाद वर्ष 1984 में उत्तराभिमुख शिवलिंग की स्थापना की गई।
बनाया जा रहा आकर्षक लक्ष्मण झूला
ठकुराइन टोला का भगवान भोलेनाथ का मंदिर नदी के बीचोबीच बना है। ऐसे में बारिश में मंदिर पानी से घिर जाता है। इसे देखते हुए बरसात में भी मंदिर में भक्तों का आवागमन हो सके, इसके लिए खारून नदी पर रायपुर के महादेव घाट की तर्ज पर लक्ष्मण झूला बनाया जा रहा है। इसमें 15 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना है। ठकुराइन टोला के प्राचीन शिव मंदिर और आसपास के पुरातात्विक महत्व के इलाकों को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के मद्देनजर यह निर्माण किया जा रहा है।
Published on:
17 Jul 2023 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
