29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SSB ने पत्रिका के संग लगाए 5 सौ से ज्यादा पौधे, DIG ने कहा आने वाले कल के लिए प्रकृति का संरक्षण जरूरी

कांकेर जिले में तैनात एसएसबी (SSB Bhilai) की दोनों बटालियन की सीओबी में चलाए जा रहे वन होम वन ट्री अभियान की भी जानकारी दी।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Jul 10, 2021

SSB ने पत्रिका के संग लगाए 5 सौ से ज्यादा पौधे, DIG ने कहा आने वाले कल के लिए प्रकृति का संरक्षण जरूरी

SSB ने पत्रिका के संग लगाए 5 सौ से ज्यादा पौधे, DIG ने कहा आने वाले कल के लिए प्रकृति का संरक्षण जरूरी

भिलाई. भिलाईयन्स पर्यावरण संरक्षण के प्रति काफी जागरूक हैं और यहां की हरियाली इसका प्रमाण है। एसएसबी अपने पौधरोपण अभियान के जरिए एक छोटी सी कड़ी के रूप में जुड़कर प्रकृति को संरक्षित करने का कार्य कर रहा है। यह बातें एसएसबी के डीआईजी (SSB DIG) सुधीर कुमार ने भिलाई विद्यालय सेक्टर 2 में हुए पौधरोपण कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि हमें आने वाले कल के लिए प्रकृति को बचाने पौधे लगाने होगे और केवल पौधे लगाकर हमारी जिम्मेदारी खत्म नहीं होगी, बल्कि उसकी देखभाल का भी संकल्प सभी को लेना होगा। इस दौरान उन्होंने कांकेर जिले में तैनात एसएसबी की दोनों बटालियन की सीओबी में चलाए जा रहे वन होम वन ट्री अभियान की भी जानकारी दी।

जवानों ने भी लगाए पौधे
कार्यक्रम को पूर्व पाषर्द जे श्रीनिवास राव, कोरमा राव पूर्व सीएसपी वीरेन्द्र सतपथी एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त लोकगायिका रजनी रजक ने भी संबोधित किया। रजनी रजक ने लोकगीतों के माध्यम से जल,जंगल और जमीन को बचाने का आह्वान कर स्वच्छता और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान में सहभागिता निभाने प्रेरित किया। कार्यक्रम में कमाण्डेंट अशोक कुमार ठाकुर, डिप्टी कमाण्डेंट वी भोगराजू, डिप्टी कमाण्डेंट सुरेश डिगाडे सहित अधीनस्थ अधिकारी और जवान मौजूद थे।

रक्षासूत्र बांधकर लगाए पौधे
भिलाई विद्यालय सेक्टर 2 में पत्रिका और सेक्टर 2 के पूर्व पार्षद जे श्रीनिवास के सहयोग से सशस्त्र सीमा बल ने स्कूल मैदान में 5 सौ से ज्यादा पौधे रोपे। डीआईजी सुधीर कुमार ने पौधे लगाकर उसकी पूजा की और रक्षासूत्र भी बांधा। इस कार्यक्रम में डॉ. मानसी गुलाटी, छावनी पीएससी के प्रभारी डॉ रूद्र. पर्यावरण प्रेमी बालूराम वर्मा विशेष रूप से शामिल हुए।

इन्होंने भी दिया साथ
प्रकृति का श्रंृगार करने शहर की पर्यावरण प्रेमी संस्था पर्यावरण मित्र, स्वच्छता अभियान टीम, शपथ फाउंडेशन, उड़ान नई दिशा, भिलाई महिला महाविद्यालय की एनएनएस की छात्राओं सहित भिलाई विद्यालय ग्राउंड के फुटबॉल खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया।