
डॉक्टर ने नर्स की मंदिर में चुपके से भर दी थी मांग, चार साल बाद मां और अपना हक मांगने कोर्ट पहुंची बेटी
भिलाई. एक डॉक्टर और नर्स के अवैध संबंध के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक नर्स ने शिकायत में कहा है कि डॉक्टर उससे 4 वर्ष तक अवैध संबंध बनाया जिससे 2 साल की एक पुत्री भी है।
अब डॉक्टर उसे अपनी पत्नी बनाने से इनकार कर रहा है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी डॉ. पावस शर्मा के खिलाफ धारा ३७६ के तहत जुर्म दर्ज किया और घटना स्थल से साक्ष्य कलेक्ट कर जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा।
अस्पताल में करती थी नौकरी
पुराने सबुतों से दोनों के मध्य संबंध की पुष्टि नहीं हो पा रही है। इसको देखते हुए अब पुलिस ने इस मामले में डॉक्टर और नर्स की बेटी का डीएनए टेस्ट कराने कोर्ट में अर्जी दी है।
वैशाली नगर चौकी पुलिस ने बताया कि शांति नगर सुपेला निवासी आरोपी डॉ. पावस शर्मा के साथ 30 वर्षीय नर्स भी जुनवानी स्थित एक बड़े अस्पताल में नौकरी करती थी।
डॉक्टर ने उसे शादी का झांसा देकर अपनी जाल में फं सा लिया। 12 जुलाई 2012 को मंदिर में जाकर उसकी मांग भर दिया। फि र उसे पत्नी बनाकर अपने ही घर पर 4 साल तक रखा। नर्स का कहना है कि उससे २ साल की बच्ची भी है। पावस ने 2 मई 2018 को उसे घर से निकाल दिया।
डीएनए टेस्ट लिखा
पीडि़ता ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करा दी। कपड़े को साक्ष्य के लिए जब्त किया गया था। स्लाइड और कपड़े को फॉरेङ्क्षसक लैब भेजा गया था। जहां डॉक्टरों ने घटना का समय पुराना होने की वजह से डीएनए टेस्ट लिखा है।
दोनों की सहमति से पुलिस अब डीएनए टेस्ट कराएगी। प्रभारी चौकी वैशाली नगर मनीष शिंदे ने बताया कि इस मामले में डीएनए टेस्ट की अर्जी कोर्ट में लगाई है। अनुमति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
मोबाइल चोरी आरोपी गिरफ्तार
एक मोबाइल चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मोबाइल को बेचने ग्राहक तलाश रहा था। जुनवानी डीडी नगर 125 निवासी अरोपी अमीत कुमार हलधर (२१) को पुलिस दबोच लिया। उसके कब्जे में एक एंड्राइड मोबाइल बरामद किया। सुपेला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा ३८० के तहत जुर्म दर्ज किया है।
Published on:
01 Aug 2018 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
