23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

41 साल से भिलाई में श्री सीताराम बैंक, ऐसे रख रहे मंत्रो का हिसाब-किताब, अब तक हुए इतने यज्ञ…

International Sri Sitaram Bank : अंतरराष्ट्रीय श्रीसीताराम बैंक भिलाई में 41 साल से संचालित हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
sita_ram.jpg

अब्दुल सलाम

International Sri Sitaram Bank : अंतरराष्ट्रीय श्रीसीताराम बैंक भिलाई में 41 साल से संचालित हो रहा है। टाउनशिप के सेक्टर-2 स्थित श्रीरामभद्र सेवा मंडल के आचार्य प्रेम नारायण शर्मा ने 1983 में इस बैंक को स्थापित किया था। यह मंदिर और मंडल सीधे अयोध्या के श्रीसीताराम नाम बैंक से जुड़ा हुआ है। इसमें श्रद्धालु सीताराम मंत्र का लेखन कर अपना बुक जमा करवाते हैं। 1883 से यह कार्य श्रीरामभद्र सेवा मंडल करता आ रहा है।

यह भी पढ़ें : जब 500 साल से जमीन में दबे मंदिर के सबूत सामने आए तो कोई नकार न पाया, आज बता रहे पूरी कहानी...

हर मंगलवार को होता है सुंदर कांड : श्रीरामभद्र सेवा मंडल श्रीराम के आदर्शों को समाज में स्थापित करने की दिशा में सतत प्रयासरत है। हर मंगलवार को यहां सुंदर कांड के साथ-साथ प्रति अमावस्या को भिक्षु भोज और पूर्णिमा को यज्ञ कराया जाता है। अनाथ कन्याओं के विवाह से लेकर नि:शुल्क उपनयन संस्कार के कार्यक्रम को सुचारू रूप से अनवरत 40 साल से चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Ramlala Pran Pratishtha : प्रभु के ननिहाल में खुशियां चरम पर... अयोध्या राम मंदीर प्राण प्रतिष्ठा का देंखें सीधा प्रसारण

यह कार्य करवा रहा है मंडल

स्थापना काल से लोक कल्याणार्थ करीब 900 यज्ञ किए जा चुके हैं,

13 अनाथ कन्याओं का विवाह धूमधाम से मंडल में जनसहयोग से करवाया,

प्रति अमावस्या को करीब 750 व्यक्तियों को भिक्षु भोज करवा रहे हैं।

पूर्णमासी को यज्ञ करवाया जा रहा है।