21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंस्टाग्राम पर लाइव आ कर छात्र ने कहा.. पापा बिलासपुर में आकर खोज लेना, जंगल से शव हुआ बरामद

CG Suicide News: भिलाई जिले में कुम्हारी जांजगिरी निवासी 12वीं के छात्र प्रेक्षा साहू का शव बिलासपुर सरकंडा पुलिस ने बरामद किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
इंस्टाग्राम पर लाइव आ कर छात्र ने कहा.. पापा बिलासपुर में आकर खोज लेना, जंगल से शव हुआ बरामद

CG Suicide News: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में कुम्हारी जांजगिरी निवासी 12वीं के छात्र प्रेक्षा साहू का शव बिलासपुर सरकंडा पुलिस ने बरामद किया है। चेकडेम के पास पेड़ में फंदे पर लटका हुआ था। सरकंडा पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम कराया। इसके बाद शव परिजनों को सौप दिया।

यह भी पढ़ें: Live video of Suicide: तुम्हारी गोद पर सिर रखकर मरना चाहता हूं…. पति ने कीटनाशक पीकर की खुदकुशी, छाया मातम

CG Suicide News: लाइव सुसाइड करने वाले छात्र का शव बरामद

कुम्हारी थाना प्रभारी डीएल साहू ने बताया कि 15 अप्रैल को सुबह 7.30 बजे जांजगिरी निवासी राजेन्द्र साहू का बेटा प्रेक्षा साहू उर्फ लक्की (17) कबड्डी खेलने बिलासपुर जाने बोलकर निकला था। तीन दिन बाद भी वह घर नहीं लौटा। उसने शुक्रवार को इंस्टाग्राम में फांसी लगाने का लाइव वीडियो पोस्ट किया। उसने लिखा था कि पापा बिलासपुर में आकर खोज लेना।

यह वीडियो वायरल हुई, जिसमें वह पेड़ पर नायलॉन की रस्सी से फंदा कर रस्सी को गले में डालकर झूलता दिख रहा था। शनिवार को सुबह 9.49 बजे सरकंडा थाना पुलिस ने सूचना दी कि चेकडेम के पास छात्र की लाश मिली है। टीआई ने बताया कि सरकंडा थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया। उसके परिजन शाम को वहां से शव लेकर घर के लिए रवाना हो गए है। परिजनों से पूछताछ के बाद विस्तृत जानकारी मिलेगी।