
CSVTU यूटीडी से पीएचडी करने वाले छात्रों को मिलेगा स्कॉलरशिप, शुरू हुआ पॉलिसी बनाने का काम
भिलाई. छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (CSVTU Bhilai) ने शोध की दिशा में युवाओं को जोडऩे के लिए अच्छा निर्णय लिया है। अब ऐसे छात्र जो सीएसवीटीयू की यूटीडी से पीएचडी करेंगे, उनको स्टाइफंड भी मिलेगा। यह राशि 35 से 46 हजार रुपए प्रति माह के बीच हो सकती है। सीएसवीटीयू प्रशासन ने इसके लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से चर्चा कर ली है, जिसमें जल्द ही मंजूरी की मिलने की उम्मीद है। प्रदेश में सीएसवीटीयू इकलौता विवि बन जाएगा जो आईआईटी, एनआईटी के बाद तकनीकी शोध छात्रों को स्टाइफंड बांटेगा। इस स्कॉलरशिप का फंड एआईसीटीई से मिलेगा, इसके लिए दोनों ही संस्थानों ने पॉलिसी बनाने का काम शुरू कर दिया है।
किसको मिलेगा लाभ
प्रशासन ने कह दिया है कि स्कॉलरशिप का फायदा सिर्फ रेगुलर फुलटाइम पीएचडी करने वाले छात्र को ही मिलेगा। इन शोधार्थियों को रिसर्च सेंटर में यूटीडी का चुनाव करना होगा। उनका रिसर्च गाइड निजी कॉलेज में से परिनियम-19 या फिर शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज से होना जरूरी होगा। इन पीएचडी करने वाले शोधार्थियों के लिए विवि यूटीडी की प्रयोगशाला, लाइब्रेरी, सॉफ्टवेयर, डाटा एक्सेस एवं मार्गदर्शन सबकुछ मिलेगा। वे विवि के संसाधनों का उपयोग कर सकेंगे।
कैसे होंगे स्टाइफंड पाने के काबिल
विवि प्रशासन ने कहा है कि शुरुआत में 15 से 20 शोधार्थियों को इसमें शामिल किया जाएगा। जैसे ही इनकी संख्या बढ़ जाएगी, तब चयन प्रक्रिया रिटर्न टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जा सकेगा। इसमें चयनित होने वाले ही स्टाइपैंड के हकदार होंगे। स्टाइपैंड की राशि एआईसीटीई के निर्देश के बाद स्पष्ट हो जाएगी। कोरोना के कारण 2017-18 के बैच की कोर्स वर्क परीक्षा को स्थगित कर दिया है। इस परीक्षा में 118 शोधार्थी शामिल होने वाले थे।
कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से लॉकडाउन में एक जगह पर इतने लोगों को इक_ा होने की अनुमति नहीं दी जा सकती। डॉ. एमके वर्मा, कुलपति, सीएसवीटीयू ने बताया कि सीएसवीटीयू यूटीडी से पीएचडी करने वाले शोधार्थियों को स्टाइफंड देने की तैयारी है। एआईसीटीई से इसके लिए चर्चा हुई है। जल्द ही मंजूरी मिल सकती है। हमारी कोशिश छात्रों को शोध के क्षेत्र में आगे लाना है।
Published on:
20 Jun 2020 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
