scriptSuicide Case: मोबाइल व पढ़ाई को लेकर परिजनों ने नाबालिग छात्रा को डांटा, तो छात्रा ने जहर खा लिया | Suicide Case: When scolded for mobile and studies, student consumed poison | Patrika News
भिलाई

Suicide Case: मोबाइल व पढ़ाई को लेकर परिजनों ने नाबालिग छात्रा को डांटा, तो छात्रा ने जहर खा लिया

Suicide Case: पढ़ाई और मोबाइल को लेकर डांट नाबालिग छात्रा को नागवार गुजरा। उसने जहर खाकर जान दे दी। सुपेला थाना पुलिस ने बताया कि 12 वीं की छात्रा गोरखपुर से आकर सुपेला भिलाई में अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी।

भिलाईMay 14, 2025 / 08:59 am

Khyati Parihar

Suicide Case: मोबाइल व पढ़ाई को लेकर परिजनों ने नाबालिग छात्रा को डांटा, तो छात्रा ने जहर खा लिया
Suicide Case: पढ़ाई और मोबाइल को लेकर डांट नाबालिग छात्रा को नागवार गुजरा। उसने जहर खाकर जान दे दी। सुपेला थाना पुलिस ने बताया कि 12 वीं की छात्रा गोरखपुर से आकर सुपेला भिलाई में अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी।
करीब 20 दिनों से उसकी मां भी सुपेला आई हुई थी। सोमवार को दोपहर में उसकी नानी ने उसे देखा कि वह बाथरुम के गेट के पास गिरी है। उसने घरवालों को आवाज दी। घर के लोग दौड़े और उसे श्रीशंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। लेकिन पुलिस का कहना है कि उसकी मां ने उसे मोबाइल और पढ़ाई को लेकर डांटा था जिससे वह क्षुब्ध थी।
यह भी पढ़ें

Suicide case: रेलवे इंस्पेक्टर साहनी सुसाइड केस में पति गिरफ्तार, अफेयर और मारपीट का खुलासा

फिनाइल की आशंका

बच्ची ने क्या खाया था यह पता नहीं चला है लेकिन बाथरूम के पास फिनाइल का डिब्बा पड़ा था। इससे फिनाइल पीने का संदेह है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि (Suicide Case) उसने क्या खाया था। पुलिस ने मौका मुआयना कर एफएसएल टीम को बुलाया। फॉरेन्सिक टीम ने देखा तो उसके नाखून नीला पड़ गया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

Hindi News / Bhilai / Suicide Case: मोबाइल व पढ़ाई को लेकर परिजनों ने नाबालिग छात्रा को डांटा, तो छात्रा ने जहर खा लिया

ट्रेंडिंग वीडियो