13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीएसपी सेक्टर-नौ अस्पताल में डेंगू पीडि़तों के इलाज के लिए बनाया टास्क फोर्स, सर्जरी व आई वार्ड में भी भर्ती की सुविधा

डेंगू के दंश से जहां पूरा शहर परेशान है, वहीं इन मरीजों का जीवन बचाने में भिलाई इस्पात संयंत्र का संपूर्ण स्वास्थ्य विभाग अपनी पूरी ताकत लगा रहा है।

2 min read
Google source verification
SAIL BSP

बीएसपी सेक्टर-नौ अस्पताल में डेंगू पीडि़तों के इलाज के लिए बनाया टास्क फोर्स, सर्जरी व आई वार्ड में भी भर्ती की सुविधा

भिलाई. डेंगू के दंश से जहां पूरा शहर परेशान है, वहीं इन मरीजों का जीवन बचाने में भिलाई इस्पात संयंत्र का संपूर्ण स्वास्थ्य विभाग अपनी पूरी ताकत लगा रहा है। संयंत्र के जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र में अब तक 1200 से अधिक डेंगू के मरीजों का उपचार किया जा चुका है। इनमें मात्र 2 की मौत हुई है।

111 मरीज बीएसपी के विभिन्न वार्डों में भर्ती

वर्तमान में 111 मरीज बीएसपी के विभिन्न वार्डों में भर्ती हैं। जिनमें से गैर-बीएसपी मरीजों की संख्या 66 है। अब तक डेंगू के इन मरीजों को 600 यूनिट प्लेटलेट्स चढ़ाए जा चुके हैं। प्रतिदिन लगभग 250 लोगों की खून की जांच की जा रही है, जो सामान्य तौर पर की जाने वाली जांच के अतिरिक्त है। संयंत्र का प्रतिष्ठित ब्लड बैंक व इससे संबंधित विभाग इस क्रिटिकल स्थिति को काबू में करने के लिए मरीजों को चौबीसों घंटे सेवाएं प्रदान कर रहा है।

60 डॉक्टर्स, 150 पैरामेडिकल स्टॉफ दे रहे सेवाएं
सिर्फ डेंगू के इलाज में संयंत्र अस्पताल के लगभग 60 से अधिक डॉक्टर्स तथा 150 से अधिक पैरामेडिकल स्टॉफ अपनी सेवाएं दे रहे हैं। प्रतिदिन लगभग 46 नए डेंगू के मरीज भर्ती हो रहे हैं। ऐसे में बेड कम पड़ रहा है। अस्पताल प्रबंधन ने पीडियॉट्रिक्स और मेडिसीन वार्ड भरने के बाद अब मरीजों को ऑर्थोपेडिक्स, सर्जरी व आई-वार्ड के खाली बेड में भर्ती कर रहा है।

टॉस्क फोर्स का निर्माण
डेंगू के मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने निदेशक प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ केएन ठाकुर के नेतृत्व में एक टॉस्क फोर्स टीम गठित की गई है। इस टीम में अस्पताल के सभी डायरेक्टर्स व विभागाध्यक्ष तथा ज्वाइंट डायरेक्टर्स शमिल हैं। जिसके माध्यम से इलाज की कारगर रणनीति निर्धारित कर इसके क्रियान्वयन पर जोर दिया गया। जिसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं।

केजुअल्टी में मरीजों की संख्या में चार गुणा वृद्धि
केजुअल्टी में मरीजों की संख्या में चार गुणा वृद्धि हुई है। प्रतिदिन लगभग 1200 से 1500 मरीज इलाज हेतु आ रहे हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सेक्टर-9 अस्पताल के केजुअल्टी में भी तत्काल उपचार की सुविधाएं बढ़ाई गई है।

1200 डेंगू पीडि़तों का इलाज हो चुका सेक्टर-९ में।
46 नए मरीज भर्ती हो रहे हैं डेंगू के प्रतिदिन।
250 लोगों का ब्लड सैंपल ले रहे हैं डेंगू जांच करने रोज।
600 यूनिट प्लेटलेट्स चढ़ाएं जा चुके हैं अब तक।