
युक्तियुक्तकरण से नाराज शिक्षक, स्कूल छोड़कर धरने पर बैठे,(Photo Patrika)
CG News: युक्तियुक्तकरण को लेकर शिक्षकों की नाराजगी खत्म नहीं हो रही है। मंगलवार को नाराज शिक्षकों ने स्कूल छोड़कर शिक्षक साझ मंच के बैनरतले डीईओ कार्यालय के सामने धरना दिया। रैली निकालकर अपनी मांगों को लेकर डिप्टी कलेक्टर उत्तम ध्रुव को मुयमंत्री, शिक्षा सचिव व संचालक लोक शिक्षण के नाम ज्ञापन सौंपा।
शिक्षक साझ मंच के ब्लाक संचालक किशन देशमुख, और प्रताप धनकर समेत संगठन के नेताओं ने कहा कि युक्तियुक्तकरण में अफसरों की गड़बड़ी का खामियाजा शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है। इसका विरोध करने पर शिक्षकों को प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने युक्तियुक्तकरण की संपूर्ण प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि काऊंसलिंग के दौरान कलेक्टर ने नियम विरुद्ध अतिशेष शिक्षकों को अभ्यावेदन प्रस्तुत करने कहा। जिसका परीक्षण कर न्याय संगत कार्यवाही की बात कही गई थी। तदानुसार प्रभावित शिक्षकों ने अपना सप्रमाण अभ्यावेदन प्रस्तुत किया। जिस पर आज पर्यंत तक ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। जिसमें से अधिकतर शिक्षक न्यायालय का शरण में है।
डीईओ कार्यालय में की जा रही मनमानी
डीईओ कार्यालय द्वारा मनमानी करते हुए उन सभी शिक्षकों को एकतरफा कार्यमुक्त का आदेश प्रसारित कर दिया गया और युक्तियुक्तकरण से पहले ही शिक्षकों का वेतन रोकने की कार्यवाही की गई। इससे शिक्षकों में काफी असंतोष है।
धरना प्रदर्शन में शामिल शिक्षकों ने कहा कि शिक्षा सत्र शुरू हो गया लेकिन शिक्षा विभाग की व्यवस्था पूरी तरह अव्यवस्था में तब्दील हो गई है। शिक्षकों को मजबूरी में स्कूल छोड़कर आंदोलन करना पड़ रहा है। इसकी जिमेदारी शिक्षा विभाग के जिमेदार अधिकारियों की है। क्योंकि उनकी मनमानी के कारण आज ऐसी स्थिति निर्मित हुई है। कोई शिक्षक आंदोलन करना नहीं चलता पर मजबूर किया जा रहा है।
धरना प्रदर्शन में वीरेन्द्र दुबे, चन्द्रशेखर तिवारी, शत्रुघन साहू, संजीव मानिकपुरी, कमल वैष्णव, जयंत यादव, संजय चन्द्राकर, रोहित देशमुख, विजय बेलचंदन, वीरेन्द्र वर्मा, गिरिश साहू, राजेश चन्द्राकर, अशोक देशमुख, तिलक सेन, उमाशंकर साहू, अमितेश तिवारी, सरस्वती गिरिया, अमिता हरमुख, किरण गौर, टामिन वर्मा, सुनीता साहू, सुनीति तिवारी, गीता बारमासे, रितु मिश्रा, रुस्तम सिंह, राकेश बैस, रोमन देशमुख सहित बड़ी संया में शिक्षक शामिल हुए।
Published on:
02 Jul 2025 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
